पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) का शिकार बने कानपुर (Kanpur) के शुभम द्विवेदी (Shubham Dwivedi) के पैतृक गांव हाथीपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने पार्थिव शरीर को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। परिवार को ढांढस बंधाने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पहलगाम में घटी आतंकी घटना क्रूर, वीभत्स और कायराना है। यह घटना बताती है कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है। जिस प्रकार हिंदू मां-बहनों के सामने उनके सिंदूर के साथ बर्बरता की गई, उन आतंकियों व उनके आकाओं को सजा जरूर मिलेगी।
उन्होंने परिवार समेत पूरे प्रदेश और देश के लोगों को भरोसा जताया कि यह सरकार आतंकी और उग्रवादी घटनाओं को जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कार्य कर रही है और जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, पूरी शक्ति से आतंक के इन विषैले फनों को कुचला जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग इस साजिश का हिस्सा बने हैं, उन्हें परिणाम भुगतना होगा और आप सभी इसके साक्षी बनेंगे।
जनपद कानपुर में पत्रकार बंधुओं से वार्ता… https://t.co/LfZ8twjyum
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 24, 2025
यह भी पढ़ें – Pahalgam Terror Attack: दिल्ली के पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर क्यों हुई नारेबाजी, यहां पढ़ें
आतंक के ताबूत में अंतिम कील ठोकने की हुई शुरुआत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह घटना बताती है कि आतंकवाद अपनी अंतिम सांस ले रहा है। निर्दोष पर्यटकों पर उनकी जाति और धर्म पूछकर हमला किया गया। यह कोई सभ्य समाज स्वीकार नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के ताबूत पर अंतिम कील ठोकने की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में बुधवार को सीसीएस की बैठक में कड़े निर्णय लिए गए हैं। गृह मंत्री ने स्वयं उन क्षेत्रों का दौरा किया जहां यह घटना घटी है। आगे की रणनीति के साथ ही आतंकवाद और उग्रवाद के खात्मे के लिए अब पूरा भारत आगे बढ़ा है।
शुभम के परिवार के साथ खड़ी है डबल इंजन सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि शुभम द्विवेदी परिवार का एकमात्र पुत्र था। दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। हम सभी दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हैं और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं। इस घड़ी में पूरा देश इस अमानवीय और बर्बर कृत्य की निंदा करता है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरे परिवार के साथ खड़ी है।
सीएम योगी ने परिवार के साथ बांटा दर्द
मालूम हो कि शुभम का शव बुधवार रात को लखनऊ और फिर देर रात कानपुर पहुंचा। सीएम योगी के निर्देश पर शुभम का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से किए जाने की व्यवस्था की गई। इस दुख की घड़ी में सीएम योगी भी परिवार के लोगों का दुख-दर्द बांटने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शुभम के पिता और फिर पत्नी से बातचीत की और पूरी आपबीती सुनी। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, सांसद रमेश अवस्थी, मंत्री प्रतिभा शुक्ला समेत विधायक और अधिकारीगण मौजूद रहे।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community