प्रदेश के सिवनी में गौमांस की तस्करी के मामले दो आदिवासियों की मॉब लिंचिंग मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) करेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एसआईटी का गठन करने के निर्देश दिए हैं। सिवनी में हुई आदिवासियों की हत्या के मामले की जांच एसआईटी करेगी। साथ ही इस मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिवनी एसपी को हटाने के निर्देश दिए हैं। कुरई थाने और बादलपार चौकी के पूरे स्टाफ को भी हटाने के लिए कहा है।
घटना को लेकर बुलाई आपात बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 14 मई को गुना की घटना को लेकर बुलाई आपात बैठक में सिवनी की घटना पर भी चर्चा की। उन्होंने दो आदिवासियों की मौत और पूरे प्रकरण की जांच एसआईटी से कराने के निर्देश दिए। सीएम चौहान ने जल्द से जल्द एसआईटी का गठन कर जांच करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री ने सिवनी एसपी कुमार प्रतीक साथ-साथ थाना कुरई थाना और बादलपार चौकी के पूरे स्टाफ को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश भी दिए हैं।
ये भी पढ़ें – अमृतसर के अस्पताल में आग ही आग, 600 रुग्णों की जान धोखे में पड़ी
आरोपितों के विरूद्ध मामला दर्ज
गौरतलब है कि 2- 3 मई की दरम्यिानी रात्रि में जिले के आदिवासी विकासखंड कुरई के ग्राम सिमरिया में दो आदिवासी युवक धानसा पुत्र उदेसिंह इनवाती, संपत पुत्र मोहन बट्टी, ब्रजेश पुत्र अतरलाल बट्टी को लाठी-डंडे से कुछ लोगों ने मारपीट की थी। इस दौरान बादलपार पुलिस वहां पहुंची जहां पर घायलों के पास से पुलिस ने 15 किलो गौमांस बरामद किया और कुरई सामुदाियक स्वास्थ्य केन्द्र उपचार के लिये पहुंचाया, जहां सुबह उपचार के दौरान धानसा इनवाती और संपत बट्टी की मौत हो गई थी। वहीं गंभीर घायल ब्रजेश बट्टी का उपचार किया जा रहा था। इस मामले में सिवनी पुलिस ने 6 नामजद और 7 अज्ञात आरोपितों के विरूद्ध मामला दर्ज किया था तथा मामला दर्ज होने के 24 घंटे में पुलिस सभी 13 आरोपितों क्रमशः शेरसिंह(28) पुत्र दुर्गा प्रसाद राठौर निवासी बादलपार, कुरई, अजय(27) पुत्र शिवप्रसाद साहू निवासी गोपालगंज, लखनवाडा, वेदांत (18)पुत्र पूनम सिंह चौहान निवासी बादलपार कुरई, दीपक(38) पुत्र लेखराम अवधिया निवासी गोपालगंज थाना लखनवाडा, बंसत (32)पुत्र रेवाराम रघुवंशी निवासी विजयपानी, कुरई, रघुनंदन (20)पुत्र गजराज रघुवंशी विजयपानी कुरई, सिवनी, अंशुल (22)पुत्र सुनील चौरसिया निवासी बादलपार, शिवराज(23) पुत्र धनराज रघुवंशी निवासी विजयपानी, बलराम (24)पुत्र भागवत राठौर, निवासी बादलपार, अविनाश (27)पुत्र प्रेमलाल निवासी बादलपार, केवल(30) पुत्र किशोरी चौहान निवासी बादलपार, नीलम (27)उर्फ छोटू पुत्र जुगल सिंह चौहान निवासी बादलपार, मन्कोज (23)पुत्र रहमत उइके निवासी ग्राम पतरई बादलपार को गिरफ्तार कर लिया था।
गोमांस तस्करी का प्रकरण दर्ज
वहीं कुरई घटना के मृतक संपत बट्टी पूर्व में भी गौमांस तस्करी प्रकरण में लिप्त रहा है इस पर अक्टूबर 2021 में कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत बादलपार चौकी में गौंमांस तस्करी का प्रकरण दर्ज हुआ है जिसके कारण 1 माह की जेल हुई थी।
आरोपियों को किया गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि प्रशासन एवं पुलिस द्वारा इस मामले में 24 घंटे के अंदर की गई कार्यवाही में प्रकरण के सभी 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में मृतक धानसा के आश्रित पत्नी फूलवती इनवाती को राहत राशि 8.25 लाख रुपये स्वीकृत किया गया। मृतक धानसा के पुत्र जयप्रकाश को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई। मृतक संपत के आश्रित पत्नी को 8.25 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई। मृतक संपत के पुत्री सीमा बट्टी को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई।
आयुष्मान कार्ड का लाभ
प्रकरण के घायल ब्रजेश बट्टी को 75 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई। मृतक धानसा के परिजन को अंत्येष्टि हेतु 05 हजार रुपये की राशि प्रदाय की गई। मृतक धानसा के परिजन को कपिलधारा कूप लागत 2.30 लाख स्वीकृत किया गया। मृतक धानसा के परिजन को मनरेगा के तहत 42 दिवस रोजगार कुल भुगतान 7770 रुपये है। मृतक धानसा के परिजन 20 किलो राशन प्रतिमाह प्राप्त करते हैं। आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया गया। मृतक संपतलाल के परिजन को कपिलधारा कूप लागत 2.30 लाख स्वीकृत किया गया। मृतक संपतलाल के परिजन को कल्याणी पेंशन 600 रुपये प्रतिमाह स्वीकृत की गई। वहीं मृतक संपतलाल के परिजन को मनरेगा के तहत 18 दिवस रोजगार कुल भुगतान 3420 रूपये है। मृतक संपतलाल के परिजन 10 किलो राशन प्रतिमाह प्राप्त करते हैं। आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया गया है।