Uttar Pradesh: लखनऊ में अभ्यर्थियों और पुलिसकर्मी के बीच झड़प, डिप्टी सीएम मौर्य आवास घेरने जा रहे थे अभ्यर्थी

69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव किया। इस दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।

74

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से बड़ी खबर सामने आ रही है। लखनऊ (Lucknow) में सोमवार (2 सितंबर) को 69,000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों (Teacher Recruitment Candidates) ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) के आवास का घेराव किया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि वे नियुक्ति (Appointment) की मांग को लेकर आए हैं। वे नई सूची बनाकर तत्काल नियुक्ति की मांग को लेकर यह प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि कोर्ट (Court) के आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है।

साथ ही वे पुरानी सूची बनाने वाले अधिकारियों को हटाने की भी मांग कर रहे हैं। यह आंदोलन जारी है। वहीं अभ्यर्थियों के प्रदर्शन को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है। प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है। शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने जबरदस्त हंगामा किया है और इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई है।

यह भी पढ़ें – Jammu And Kashmir: जम्मू सैन्य अड्डे पर हमला; एक जवान घायल, जानें पूरा मामला

आदेश का पालन न होने पर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन
दरअसल, कोर्ट ने 1 जून 2020 और 5 जनवरी 2022 की चयन सूचियों को दरकिनार करते हुए 2019 में हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा के आधार पर नियमों के तहत 3 महीने में 69 हजार अभ्यर्थियों की नई चयन सूची बनाने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि नई चयन सूची में 1981 की नियमावली के तहत आरक्षण अधिनियम 1994 के अनुसार आरक्षण नीति का पालन किया जाए। इसके बावजूद कोर्ट के आदेश का पालन न होने पर अभ्यर्थी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.