माफियाओं और अपराधियों पर सख्त योगी सरकार, पुलिस अधिकारियों को दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति को निरंतर सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग करे।

141

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 18 सितंबर की देर रात वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के आला अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है। इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति को निरंतर सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग करें। पीआरवी-112 एक्टिव रहे।

छोटी-छोटी घटनाओं के प्रति सतर्क दृष्टि बनाकर रखी जाए। ऐसी घटनाओं में त्वरित ढंग से आवश्यक कार्रवाई की जाए, जिससे वह गंभीर रूप ना लेने पाए।

ये भी पढ़ें – उप्र में फिर बड़े पैमाने पर आईएएस अधिकारियों का तबादला! देखिये, पूरी सूची

घटनाओं में सख्त कार्रवाई
महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति पुलिस निरंतर संवेदनशील रहे। महिलाओं के विरुद्ध अपराध की घटनाओं में सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

सख्त कार्रवाई जारी 
उन्होंने कहा कि ड्रग माफिया एवं अवैध शराब कारोबार के प्रति निरंतर सख्त कार्रवाई जारी रखी जाए। सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। जनसमस्याओं का समाधान संवेदनशीलता और प्रभावी कार्रवाई के साथ हो।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.