छत्तीसगढ़ : बोलेरो और आटो की टक्कर में दो महिलाओं की मौत

कोटा, कंचनपुर मोड़ के पास कार्यक्रम से वापस लौटते समय एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उनके ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी।

140

कोटा क्षेत्र के मझवानी में कंचनपुर मोड़ के पास 7 जून देर रात तेज रफ्तार बोलेरो और आटो की टक्कर में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। सात अन्य महिलाओं की स्थिति गंभीर है। घटना की पुलिस ने सूचना मिलने पर घायलों को रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बिलासपुर के सिम्स रेफर कर दिया गया है ।

कोटा पुलिस से अनुसार 7 जून को बेलगहना चौकी अंतर्गत शिवतराई की महिलाएं रिश्तेदार के घर मांगलिक कार्य हेतु ग्राम बानाबेल गई थीं। कंचनपुर मोड़ के पास कार्यक्रम से वापस लौटते समय एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उनके ऑटो को जबरदस्त टक्कर मार दी। आटो टक्कर से पलटकर दूर तक घसीटता चला गया और उसमें सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें – वियतनाम में कोरोना किट खरीद में धोखाधड़ी, रक्षक ही बन गए भक्षक! जानिये, क्या है पूरा मामला

वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी कोटा पुलिस को दी। डायल 112 वाहन और जिला कांग्रेस के महामंत्री गणेश कश्यप ने अपने वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। रतनपुर में पांच घायलों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। वहीं, तीन लोगों को सिम्स रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद से आटो चालक फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.