Chhattisgarh: सुपेला क्षेत्र में बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार, भारत में ऐसे किया था प्रवेश

63

Chhattisgarh: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बीती रात भिलाई के सुपेला क्षेत्र से एक अवैध रूप से रह रही बांग्लादेशी महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला पन्ना बीबी फर्जी पहचान और कागजातों के आधार पर पिछले दो वर्षों से छिपकर भारत में रह रही थी।

अंजली सिंह उर्फ काकोली घोष के नाम से रहती थी महिला
पुलिस के अनुसार, महिला ने अपना असली नाम छिपाकर अंजली सिंह उर्फ काकोली घोष के नाम से सुपेला में एक मकान में किराए से रह रही थी और फर्जी आधार कार्ड के जरिए सरकारी सेवाओं का लाभ भी ले रही थी। जांच में सामने आया है कि पन्ना बीबी मूलतः खुलना जिले, बांग्लादेश की रहने वाली है। वह करीब 8 साल पहले भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा को बिना वैध पासपोर्ट और वीजा के पार कर बोंगांव-पेट्रोपोल (पश्चिम बंगाल) के रास्ते भारत में घुसी थी। इसके बाद वह कोलकाता के सोनागाछी में 5 साल और फिर दिल्ली में 1 साल तक रही। दिल्ली में एक महिला पूजा के संपर्क में आने के बाद वह उसके साथ भिलाई आ गई और सुपेला स्थित नेहरू चौक पर एक मकान में अंजली सिंह के नाम से रहने लगी।

बांग्लादेश में परिजनों से करती थी बात
पुलिस जांच के दौरान यह भी बात सामने आया है कि महिला IMMO ऐप के ज़रिए बांग्लादेश स्थित अपने परिजनों पिता, भाई, बहन और रिश्तेदारों से नियमित रूप से संपर्क में रहती थी। उसके मोबाइल से बांग्लादेश के एक दर्जन से अधिक मोबाइल नंबरों पर कॉलिंग के प्रमाण भी मिले हैं। महिला ने दिल्ली के निहाल विहार का फर्जी आधार कार्ड तैयार कराया और उसे अस्पताल में इलाज के लिए भी उपयोग किया। बांग्लादेशी महिला सूरज साव नामक व्यक्ति के मकान में रह रही थी, जिसने पुलिस को किरायेदार के बारे में कोई सूचना नहीं दी थी। इसे घुसपैठिए का सहयोग करने की श्रेणी में मानते हुए सूरज साव के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
बांग्लादेशी महिला के विरुद्ध विदेशी नागरिक अधिनियम 1946 की धारा 14(1), पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम 1920 की धारा 3(2), 3(3), भारतीय न्याय संहिता 2023 (BNS) की धारा 318, 319, 336(3) अधिनियमों और धाराओं के अंतर्गत अपराध दर्ज किया गया है।

Army espionage case: सेना की वर्दी की सिलाई करते-करते राकिब कैसे बन गया पाकिस्तान का जासूस? जानिये

इस पूरी कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी, सुपेला थाना प्रभारी निरीक्षक विजय यादव, तथा एसटीएफ टीम के सहायक उप निरीक्षक रमेश सिन्हा, पंकज चतुर्वेदी और संतोष गुप्ता की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.