Waqf Board Amendment Bill: वक्फ बोर्ड में बदलाव की तैयारी में केंद्र, जानें क्यों 5 अगस्त को ही संसद में संशोधन विधेयक पेश करेगी मोदी सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार वक्फ एक्ट में संशोधन की तैयारी कर रही है। आज इन एक्ट में संशोधन के लिए संसद में विधेयक पेश किया जा सकता है।

121

संसद (Parliament) के मानसून सत्र (Monsoon Session) का सोमवार (5 अगस्त) को 11वां दिन है। इस सत्र में आम बजट 2024 (General Budget 2024) पर चर्चा हो रही है। विपक्ष लगातार बजट को लेकर सरकार को घेर रहा है। वहीं, मोदी सरकार (Modi Government) के कार्यकाल में आज एक और बड़ा फैसला हो सकता है। मोदी सरकार आज वक्फ बोर्ड में संशोधन ( Amendment, Bill) के लिए संसद में विधेयक पेश कर सकती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार वक्फ एक्ट में संशोधन की तैयारी कर रही है। आज इन एक्ट में संशोधन के लिए संसद में विधेयक पेश किया जा सकता है। वहीं, विपक्ष हंगामा भी कर सकता है। विधेयक आज पेश होने के कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि मोदी सरकार 5 अगस्त को बड़े फैसले लेती रही है। 2020 में 5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास किया गया था। वहीं, 2019 में 5 अगस्त को धारा 370 हटाई गई थी।

यह भी पढ़ें – Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सड़क से 20 फीट नीचे जमीन धंस गई, पार्षद समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल

मोदी सरकार की क्या योजना है?
शुक्रवार को कैबिनेट ने वक्फ अधिनियम में करीब 40 संशोधनों को मंजूरी दी। मोदी सरकार की कैबिनेट वक्फ बोर्ड की किसी भी संपत्ति को ‘वक्फ संपत्ति’ बनाने की शक्तियों पर अंकुश लगाना चाहती है। इन संशोधनों का मकसद वक्फ बोर्ड के किसी भी संपत्ति को ‘वक्फ संपत्ति’ के रूप में नामित करने के अधिकार को प्रतिबंधित करना है। संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड द्वारा किए गए दावों का अनिवार्य रूप से सत्यापन किया जाएगा। संशोधन विधेयक पारित होने के बाद वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और हस्तांतरण में बड़ा बदलाव आएगा।

संसद के दोनों सदनों में हंगामे के आसार
संसद के मानसून सत्र के दौरान आज वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक समेत कई अहम विधेयक पेश किए जाएंगे। पिछले एक सप्ताह से विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी बहस के बाद सोमवार को भी सदन में हंगामा होने की उम्मीद है।

वक्फ बोर्ड क्या है?
वक्फ एक अरबी शब्द है, जिसका अर्थ है खुदा के नाम पर अर्पित की गई वस्तु या जनकल्याण के लिए दिया गया धन। इसके दायरे में चल और अचल दोनों तरह की संपत्तियां आती हैं। कोई भी मुस्लिम व्यक्ति वक्फ को धन, जमीन, मकान या कोई अन्य कीमती चीज दान कर सकता है। इन संपत्तियों के रख-रखाव और प्रबंधन के लिए स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक वक्फ निकाय हैं।

बोर्ड के पास कितनी संपत्तियां हैं?
वक्फ बोर्ड के पास 8.50 लाख से ज्यादा संपत्तियां हैं, जो करीब 94 लाख एकड़ क्षेत्र में हैं। संशोधन के जरिए वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को सीमित किया जाएगा। साथ ही बोर्ड के ढांचे में बदलाव किया जा सकेगा और इसमें महिलाओं की ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित की जा सकेगी।

संपत्ति कैसे प्राप्त की जाती है?
वक्फ बोर्ड वक्फ संपत्तियों का प्रबंधन करता है। वक्फ मुस्लिम समुदाय द्वारा दान की गई संपत्ति होती है। वक्फ संपत्ति और इस संपत्ति से होने वाले मुनाफे का प्रबंधन राज्य वक्फ बोर्ड करता है। इसे लेकर विवाद भी शुरू हो गया है।

मुख्तार अब्बास नकवी ने क्या कहा?
इस बीच, पूर्व अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को ‘एक्स’ पर कहा, “वक्फ सिस्टम को “टच मीं नाट” की सनक- सियासत से बाहर आना होगा,समावेशी सुधार पर सांप्रदायिक वार ठीक नहीं है।”

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.