Mumbai Local: मध्य रेलवे यातायात बाधित, लातूर-बीदर एक्सप्रेस का इंजन फेल

लातूर-बीदर एक्सप्रेस का इंजन खराब होने से सीएसएमटी की ओर जाने वाली मध्य रेलवे की लोकल सेवा में देरी हो गई है।

84

मुंबई (Mumbai) में मध्य रेलवे (Central Railway) का यातायात (Traffic) बाधित हो गया है। कलवा रेलवे स्टेशन (Kalwa Railway Station) के पास लातूर-बीदर एक्सप्रेस (Latur-Bidar Express) का इंजन (Engine) खराब होने से मध्य रेलवे का यातायात बाधित हो गया है। इससे मुंबई की ओर आने वाली लोकल सेवाएं (Local Services) प्रभावित हुई हैं। सीएसएमटी (CSMT) की ओर जाने वाली लोकल सेवा आधे घंटे देरी से चल रही है। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मध्य रेलवे का यातायात बाधित हो गया है। सोमवार की सुबह लातूर-बीदर एक्सप्रेस का इंजन अचानक खराब हो गया। ट्रेन का इंजन कलव रेलवे स्टेशन के बीच खराब हो गया। इसलिए यह एक्सप्रेस एक ही स्थान पर रुकी हुई है। इस एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। इससे मध्य रेलवे का यातायात प्रभावित हुआ है। लोकल सेवा देरी से चल रही है। इससे सभी रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ हो गई है।

यह भी पढ़ें – Kolkata Doctor Rape-Murder Case: करीब 13 घंटे बाद संदीप घोष के घर से निकली सीबीआई, जानिए तलाशी में क्या मिला?

मध्य रेलवे की लोकल सेवा में देरी
लातूर-बीदर एक्सप्रेस का इंजन खराब होने से सीएसएमटी की ओर जाने वाली मध्य रेलवे की लोकल सेवा में देरी हो गई है। कर्जत, बदलापुर, कल्याण से बड़ी संख्या में नागरिक रोजगार के लिए मुंबई आते हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.