मध्य रेल के यात्री ध्यान दें, ब्लॉक के कारण कहीं आपकी गाड़ी रद्द तो नहीं

निर्माण और मरम्मत कार्यों के चलते मध्य रेल की लंबी दूरी की गाड़ियां प्रबावित रहेंगी।

179

सोलापुर मंडल के दौंड – मनमाड रेलमार्ग के कोपरगांव तथा कान्हेगांव स्टेशनों के बीच ब्लॉक लेकर रेल मार्ग दोहरीकरण से संबंधित विभिन्न आवश्यक तकनीकी कार्य किए जाएंगे। इस कारण 21 से 28 जनवरी तक गाड़ी संख्या 11409 दौंड-निजामाबाद डेमू तथा 22 से 30 जनवरी तक गाडी संख्या 11410 निजामाबाद – पुणे डेमू रद्द रहेगी। जबकि दिनांक 26, 27 जनवरी को कोल्हापुर से रवाना होनेवाली गाडी संख्या 11039 कोल्हापुर – गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस तथा दिनांक 28, 29 जनवरी को गोंदिया से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 11040 गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।

इसी प्रकार 27 जनवरी को हजरत निजामुद्दीन से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 12630 हजरत निजामुद्दीन – यशवंतपुर, गाड़ी संख्या 12780 हजरत निजामुद्दीन-वास्को गोवा तथा वास्को से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 12779 वास्को- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संत हिरदाराम नगर- मक्सी -नागदा -रतलाम- वडोदरा-वसई रोड -पनवेल- कर्जत-लोनावला पुणे होकर चलेगी। इसी तरह 26 जनवरी को हावड़ा से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे, दिनांक 27 जनवरी को हटिया से रवाना होनेवाली 22846 हटिया-पुणे एक्सप्रेस नागपुर से परिवर्तित मार्ग नागपुर- बल्लारशाह-काजीपेट-सिकंदराबाद- वाडी-दौंड होकर चलेगी।

ये भी पढ़ें – बीबीसी की भारत विरोधी कुटिल चाल, विरोध में उतरे पूर्व न्यायाधीश और अधिकारी

27 जनवरी को दानापुर से रवाना होनेवाली गाड़ी संख्या 12150 दानापुर – पुणे, दिनांक 28 जनवरी को पुणे से रवाना होनेवाली 12221 हावड़ा- पुणे एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पुणे-लोनावला-पनवेल-कल्याण-इगतपुरी-मनमाड होकर चलेगी। इसी प्रकार 28 जनवरी को पुणे से चलनेवाली गाड़ी संख्या पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस अपने निर्धारित प्रस्थान समय 17.20 के स्थान पर 23.20 बजे रवाना होगी तथा गाड़ी संख्या 12113 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित प्रस्थान समय 17.35 के स्थान पर 23.35 बजे रवाना होगी। जबकि गाड़ी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजादहिंद एक्सप्रेस अपने निर्धारित प्रस्थान समय 18.35 के स्थान पर 23.55 बजे रवाना होगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.