Pahalgam Terrorist Attack: प्रधानमंत्री आवास पर सीसीएस की बैठक शुरू, मोदी ले सकते हैं बड़ा फैसला

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कुछ ही देर में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक शुरू होगी।

54

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में आतंकियों (Terrorists) द्वारा की गई कायराना हरकत का जवाब देने के लिए भारत में बड़ी तैयारी चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने खुद कमान संभाल ली है और वे अपना सऊदी दौरा बीच में ही छोड़कर दिल्ली लौट आए हैं। आज सुबह गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) उस जगह पहुंचे, जहां आतंकियों ने बेगुनाह लोगों को अपनी गोलियों का निशाना बनाया था।

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कुछ ही देर में कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की बैठक शुरू होगी। यह बैठक प्रधानमंत्री आवास पर होगी। बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वे कुछ ही देर पहले श्रीनगर से दिल्ली पहुंचे हैं। बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें – Pahalgam Terror Attack: दिल्ली सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की, जानिए क्या बोलीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

पीएम आवास पहुंचे अमित शाह
सीसीएस की बैठक कुछ ही देर में प्रधानमंत्री आवास पर होने वाली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पीएमओ पहुंच गए हैं। जहां, वे पहलगाम हमले के बारे में जानकारी देंगे। इसके बाद सीसीएस की बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी।

शाम 7 बजे विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग
शाम 7 बजे विदेश मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग होने वाली है। उम्मीद है कि इसमें पहलगाम हमले के बाद भारत क्या कदम उठाएगा, इस बारे में कुछ कहा जाएगा।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.