सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के उपाधीक्षक पर जानलेवा हमला हुआ है। इस षड्यंत्र में अधिकारी की कार को दुर्घटना के माध्यम से मूर्त रूप दिया जाना था। परंतु, इसमें षड्यंत्रकारियों का प्यादा खुद ही शिकार हो गया, जिसमें उसकी मौत हो गई।
प्राप्त सूचनाओं के अनुसार केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के उपाधीक्षक (डिप्टी एसपी) रूपेश कुमार श्रीवास्तव दिल्ली से महराजगंज आए थे, वहां से गोरखपुर लौट रहे थे। गुलरिहा पुलिस थाने के बरगदहीं में जब वे सड़क मार्ग से जा रहे थे, तो एक ट्रक ने उनकी कार को दो बार रौंदने का प्रयत्न किया। इसमें कार चालक की सूझबूझ से अधिकारी की जान तो बच गई, लेकिन ट्रक आगे जाकर पलट गया, जिसमें ट्रक चालक की ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें – महाराष्ट्र: भाजपा को मिले नए अध्यक्ष, शेलार की अवनति या उन्नति?
संवेदनशील प्रकरणों की जांच
रूपेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार वर्तमान समय में उनके पास पूर्व की केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को लेकर कई ऐसे प्रकरणों की जांच है, जो संवेदनशील है। इस जांच की सीमा में राजनीति और अन्य क्षेत्र से जुड़े कई हाई प्रोफाइल लोगों का समावेश है। ऐसी परिस्थितियों में ट्रक द्वारा दो बार अधिकारी की स्कॉर्पियो को ठोकर मारना बड़ा षड्यंत्र हो सकता है।
पुलिस ने शुरू की जांच, सीबीआई अधिकारी पहुंचे
इस प्रकरण को गुलरिहा पुलिस थाने ने पंजीकृत किया है। पुलिस हत्या के प्रयास के कोण से प्रकरण को देख रही है। इसके साथ ही दिल्ली से सीबीआई के अधिकारियों के भी पहुंचने की सूचना है। केंद्रीय एजेंसी इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है।