ठाणे अतिक्रमण विभाग के सहायक आयुक्त महेश अहेर पर हमला मामले में एनसीपी विधायक व पूर्व मंत्री जितेंद्र आव्हाड समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नौपाड़ा पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है। भारतीय दंड संहिता की धारा 353, 307, 332, 506(2), 143, 148, 149, 120(बी) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
15 फरवरी को हुआ था हमला
15 फरवरी की शाम 6:45 बजे ठाणे मनपा मुख्यालय गेट पर अभिजीत पवार, हेमंत वानी, विक्रम खामकर सहित एक अन्य ने महेश अहेर पर हमला कर दिया। हमले में महेश अहेर को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए जुपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावरों में शामिल अभिजीत पवार राकांपा नेता जितेंद्र आव्हाड के निजी सचिव हैं।
ये भी पढ़ें- पान के नाम पर नशे का सौदा? मुच्छड़ पानवाला सहित 12 पान वेंडर चढ़े पुलिस के हत्थे
ठाणे अतिक्रमण विभाग के सहायक आयुक्त महेश अहेर 15 फरवरी की शाम काम खत्म कर घर जा रहे थे। उस वक्त उनके साथ सुरक्षा गार्ड भी थे। जैसे ही वह मनपा मुख्यालय भवन के प्रवेश द्वार पर पहुंचे, वहां पहले से मौजूद कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। सहायक आयुक्त अहेर के साथ मौजूद सुरक्षा गार्ड ने उन्हें हमलावरों से किसी तरह बचाया। घटना की जानकारी मिलते ही नौपाड़ा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मनपा मुख्यालय पहुंचे। अहेर को पुलिस सुरक्षा में इलाज के लिए जुपिटर अस्पताल ले जाया गया।
आव्हाड के परिवार को जान से मारने की धमकी
राकांपा विधायक जितेंद्र आव्हाड की बेटी और दामाद की हत्या का ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद एनसीपी कार्यकर्ताओं ने सहायक आयुक्त महेश अहेर पर हमला किया। इस मामले में जितेंद्र आव्हाड की बेटी नताशा ने नौपाड़ा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।