उत्तराखंड-हिमाचल बॉर्डर पर टोंस नदी में गिरी कार, 4 लोगों की मौत

घटना 19 मार्च सुबह की है। इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई है।

उत्तराखंड-हिमाचल बॉर्डर पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक कार अनियंत्रित होकर टोंस नदी में गिर गई। इसमें 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। बताया गया है कि कार सवार विकासनगर से हिमाचल के चौपाल जा रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम, एसडीएम चकराता घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। मृतकों में दो लोग हिमाचल और दो विकासनगर के बता जा रहे हैं।

घटना 19 मार्च सुबह की बतायी जा रही है। लोगों ने बताया कि विकासनगर से मीनस की ओर जा रही एक कार क्वानू -मीनस मार्ग पर हिमाचल और उत्तराखंड बॉर्डर के समीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई और वह सीधे टोंस नदी में समा गई। कार सवार चार लोग विकासनगर से हिमाचल के चौपाल जा रहे थे। हादसे की सूचना पर एसडीएम चकराता युक्ता मिश्रा के निर्देशन में राजस्व पुलिस और एसटीएफ की टीम रेस्क्यू के लिए घटनास्थल को रवाना हो गई हैं।

दो मृतकों की पहचान नहीं
कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से आसपास के ग्रामीण राहत एवं बचाव कार्य को मौके पर पहुंच गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कार सवार चार व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में दो हिमाचल के बताए जा रहे हैं और दो अन्य की अभी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि उन्हें भी हिमाचल के नेरवा-चौपाल का निवासी बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक स्थानीय प्रशासन की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची है। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय संदीप पुत्र आत्मा राम निवासी नेरवा शिमला-हिमाचल, 32 वर्षीय मनोज जिंटा पुत्र केवल राम निवासी हिमाचल और दो मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here