लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त, 18 सवारी घायल

लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस दुर्घटना में 18 लोग घायल हो गए हैं।

126

थाना नगला खंगर क्षेत्रान्तर्गत 11 अगस्त की देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब 18 यात्री घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिये सैफई भेजा गया है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर 11 अगस्त की देर रात उस समय चीख पुकार मच गई, जब एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ती हुई पलट गई। हादसे को देखकर एक्सप्रेस-वे से गुजर रहे वाहन स्वामियों ने राहत बचाव कार्य करते हुए पुलिस को सूचित किया। इधर सूचना मिलते ही यूपीडा की टीम व थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस ने बस में फंसी सवारियों को बाहर निकालकर घायलों को उपचार के लिये एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाने के साथ ही बाकी सवारियों को गंतव्य के लिये रवाना किया गया है।

ये भी पढ़ें – जानिये, मारा गया तालिबान का टॉप कमांडर शेख रहीमुल्ला हक्कानी था कौन?

एक्सप्रेस-वे पर नगला खंगर क्षेत्र में दुर्घटना
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि एक डबल डेकर बस जो दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी। वह लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर नगला खंगर क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से पलट गई। बस में 36 यात्री सवार थे, जिनमें 18 यात्री घायल हुए हैं। इनमें तीन की हालत गंभीर है, बाकी सामान्य घायल थे। घायलों को उपचार के लिए सैफई भेजा गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.