Accident: लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से टकराई बस, 5 की मौत; कई घायल

अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हुई है। सभी लोग बस से मथुरा से लौट रहे थे।

121
File Photo

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra-Lucknow Expressway) पर थाना नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार देर रात एक बस (Bus) सड़क पर खड़े ट्रक (Truck) से टकरा (Collision) गई। हादसे (Accident) में लखनऊ के 5 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल (Injured) हैं। जिन्हें अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है।

लखनऊ के मोहद्दीनपुर निवासी संदीप के परिजन और रिश्तेदार, संदीप के बेटे सिद्धार्थ (4) के मुंडन संस्कार और दर्शन के लिए निजी बस से शुक्रवार को मथुरा-वृंदावन गए थे। देर रात सभी लोग लौट रहे थे। बस लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नसीरपुर क्षेत्र के पास वहां खड़े ट्रक से टकरा गई।

यह भी पढ़ें – Delhi Crime: दिल्ली के वेलकम इलाके में सरेआम फायरिंग, बदमाशों ने एक युवक को मारी गोली

सूचना पर यूपीडा टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे लोगों को बाहर निकलवा कर तत्काल उन्हें शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल भिजवाया। यहां चिकित्सक ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। जबकि बाकी घायलों का उपचार चल रहा है।

अपर पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश भदौरिया ने बताया कि दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हुई है। सभी लोग बस से मथुरा से लौट रहे थे। बस खराब खड़े ट्रक से टकरा गई। इसमें बस चालक की लापरवाही सामने आई है। तीन मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.