Rajasthan: RSS के कार्यक्रम में चाकूबाजी करने वाले नसीब चौधरी के घर पर चला बुलडोजर, भजनलाल सरकार ने की कार्रवाई

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों पर चाकू से हमला करने के आरोपी नसीब चौधरी के घर पर बुलडोजर चला दिया गया है।

190

राजस्थान (Rajasthan) में नसीब चौधरी (Naseeb Chaudhary) के अवैध अतिक्रमण (Illegal Encroachment) पर भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) का बुलडोजर (Bulldozer) चला है। जयपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) के खीर वितरण कार्यक्रम के दौरान लोगों पर चाकू से हमला करने वाले नसीब चौधरी के घर पर रविवार को बुलडोजर की कार्रवाई (Action) की गई। राजस्थान सरकार के अनुसार, नसीब चौधरी ने जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बना लिया था।

बता दें कि बुलडोजर की कार्रवाई से पहले नसीब चौधरी के मकान पर एक नोटिस भी चिपकाया गया था। यह नोटिस जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से जारी किया गया था। नोटिस जारी करने के बाद जयपुर विकास प्राधिकरण ने बुलडोजर की कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें – CRPF School Blast: रोहिणी विस्फोट पर गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट, जांच में जुटी NSG और FSL

आरएसएस कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला
जयपुर पुलिस ने बताया कि गुरुवार (17 अक्टूबर) को जयपुर के कर्ण विहार मंदिर में जागरण कार्यक्रम हो रहा था। इस दौरान नसीब चौधरी ने शोर और भीड़ पर आपत्ति जताई थी। करणी विहार थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जब आरएसएस कार्यकर्ताओं में खीर बांटी जा रही थी, उस समय दो स्थानीय लोग वहां पहुंचे। विवाद बढ़ने के बाद नसीब चौधरी ने अपने ग्रुप के और लोगों को बुला लिया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। हमले में दस लोग घायल हो गए।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.