देवभूमि द्वारका में अवैध निर्माण पर बुलडोजर, ‘इतने’ करोड़ की सरकारी जमीन कराई गई मुक्त

बेट द्वारिका में भी करीब 5 महीने पूर्व बड़ी कार्रवाई कर हजारों वर्गफीट जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया था।

देवभूमि द्वारका पुलिस और राजस्व विभाग के संयुक्त मेगा ऑपरेशन में शहर के कल्याणपुर के गांधवी क्षेत्र में अवैध निर्माण हटाया गया। पिछले कुछ महीने से प्रशासन ने अवैध कब्जा हटाने को लेकर अभियान चला रखा है। अभियान के तीसरे दिन सोमवार को भी अवैध निर्माण को प्रशासन ने तोड़ा। तीन दिनों के अंदर करीब 5 लाख वर्ग फीट जमीन खाली कराई गई। अतिक्रमण मुक्त जमीन की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई गई है।

137 अतिक्रमण स्थलों पर की गई कार्रवाई 
द्वारका के प्रांत अधिकारी पार्थ तलसाणिया समेत कल्याणपुर तहसीलदार दक्षा रींडाणी की मौजूदगी में 137 अतिक्रमण स्थलों पर कार्रवाई की गई। इसमें 121 आवासीय और 16 व्यवसायिक उपयोग के लिए अवैध कब्जा किया गया था। कार्रवाई में किसी तरह के विरोध आदि को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की मदद ली गई। इस दौरान राजकोट रेंज के आईजी अशोक कुमार यादव, जिला पुलिस अधीक्षक नितेश पांडेय भी मौजूद रहे।

अल्टीमेटम के बाद कार्रवाई
देवभूमि द्वारका के राजस्व विभाग की ओर से दिए गए अल्टीमेटम के बाद 11 मार्च को दोपहर से पहले दिन की कार्रवाई शुरू की गई थी। पहले ही दिन 102 कब्जा किए गए स्थल से अतिक्रमण हटाया गया। प्रशासन ने अब तक 5 लाख वर्गफीट जमीन खाली करायी है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपए बताई गई।

बेट द्वारिका में हुई थी 5 महीने पहले कार्रवाई
बेट द्वारिका में भी करीब 5 महीने पूर्व बड़ी कार्रवाई कर हजारों वर्गफीट जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया था। सरकारी आंकड़ों के अनुसार यहां करीब साढ़े 9 लाख वर्ग फीट अवैध निर्माण किया गया था। जिसे मेगा ऑपरेशन के दौरान हटाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here