गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में प्रशासन ने एक बार फिर अवैध निर्माण (Illegal Construction) के खिलाफ कार्रवाई (Action) शुरू कर दी है। 20 मई (मंगलवार) को दूसरे चरण के तहत शहर के चंडोला तालाब इलाके (Chandola Pond Area) में करीब 8 हजार अवैध मकानों (Illegal Houses) को गिराया जाएगा। बता दें कि पहले चरण में इलाके के करीब 3 हजार मकानों पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाया गया था।
अहमदाबाद नगर निगम ने इस अभियान के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की है, जिसमें 50 से अधिक बुलडोजर और 3000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पहले चरण में 1.5 लाख वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया और अब इस चरण में 2.5 लाख वर्ग मीटर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने का लक्ष्य है।
VIDEO | Ahmedabad: Drone visuals from near Chandoli lake, where anti-encroachment drive is underway.
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/CUI8oXJT3e
— Press Trust of India (@PTI_News) May 20, 2025
यह भी पढ़ें – IPL 2025: सम्मान के लिए भिड़ेंगे CSK और राजस्थान रॉयल्स, जानिए अरुण जेटली स्टेडियम में कैसा होगा माहौल
बांग्लादेशी नागरिकों के ज्यादातर मकान
पहले चरण में लगभग 3 हजार अवैध मकानों को ढहाया गया था, जिनमें ज्यादातर घर अवैध बांग्लादेशियों के थे। वहीं, अब दूसरे चरण में भी प्रशासन 8 हजार अवैध निर्माणों को टारगेट बना रहा है। गुजरात पुलिस ने पिछले कुछ हफ्तों में हजारों अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है, जिनमें से बड़ी संख्या में अहमदाबाद में रह रहे बांग्लादेशी भी शामिल हैं। चंदोला तालाब इलाके में चल रही इस कार्रवाई का मकसद सिर्फ अवैध कब्जों को हटाना और घुसपैठियों पर लगाम कसनी है।
राज्य रिजर्व पुलिस की 25 टीमें तैनात
पुलिस-प्रशासन की ओर से चंदोला तालाब के आसपास के अवैध बस्तियों को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। यहां मुख्य रूप से अवैध बांग्लादेशी जनजाति के रहने की बात सामने आई थी। पुलिस आयुक्त जी.एस. मलिक ने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य रिजर्व पुलिस की 25 टीमें भी तैनात की गई हैं। प्रशासन ने कार्रवाई को बिना किसी बाधा के चलाने के लिए 75 बुलडोजर और 150 डंपर तैनात किए हैं।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community