J-K News: सांबा में बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, 7 पाकिस्तानी आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के सांबा से बड़ी खबर आई है। यहां बीएसएफ ने 7 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। इसे बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।

61

भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच इन दिनों काफी तनाव है। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। यही वजह है कि वह लगातार हमले करने की नाकाम कोशिश कर रहा है। 8 और 9 मई 2025 की दरम्यानी रात को जम्मू फ्रंटियर बीएसएफ (BSF) के सांबा सेक्टर (Samba Sector) में एक बड़े आतंकी समूह ने घुसपैठ (Infiltration) की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना (Indian Army) ने नाकाम कर दिया। बीएसएफ ने यहां पाकिस्तान से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे सात आतंकियों को मार गिराया है।

शुरुआती जानकारी में पता चला है कि मारे गए आतंकियों की पहचान जैश के तौर पर हुई है। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आतंकियों ने आधी रात को घुसपैठ की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है। सेना ने इस पूरी घटना का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें आतंकी घुसपैठ और फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: अजय राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज, राफेल पर नींबू-मिर्च वाले बयान से बढ़ी मुश्किलें

आतंकियों को देखते ही फायरिंग शुरू
मिली जानकारी के अनुसार, सेना की टुकड़ी रात में सीमा पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें आतंकी दिखाई दिए। रात करीब 11.30 बजे आतंकियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से भारत में घुसने की कोशिश की। जवानों द्वारा रोके जाने के बाद उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। सांबा पहले से ही घुसपैठ के लिहाज से काफी संवेदनशील इलाका है। यही वजह है कि भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए यहां सतर्कता बढ़ा दी गई है।

बौखलाया पाकिस्तान
जब से भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है, तभी से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। भारत लगातार आतंकी ठिकानों और आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। इससे बौखलाए पाकिस्तान ने जम्मू एयरपोर्ट पर हमला करने की नाकाम कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। इस कार्रवाई में पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन मार गिराए गए। यही वजह है कि पाकिस्तान लगातार बदला लेने की नाकाम कोशिश कर रहा है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.