बांग्लादेश के तस्कर भारत में प्रवेश अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं। तस्करी करनेवाले ऐसे ही एक बांग्लादेशी को सीमा सुरक्षा बल ने गिरफ्तार किया है। उसके पास विदेशी मुद्रा समेत तस्करी का सामान जब्त किया गया है।
दक्षिण दिनाजपुर जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा चौकी भीमपुर, 61वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवानों ने एक बांग्लादेशी तस्कर को पकड़ा है। उसका नाम अनिमेश परमाणिक (28) है। वह बांग्लादेश के गैबंधा जिले का रहनेवाला है।
ये भी पढ़ें – रूस-यूक्रेन युद्ध ने लगाई कच्चे तेल की कीमत में आग! 2011 के बाद पहली बार आया इतना उछाल
सीमा पर बीएसएफ की चौकसी से भारी मात्रा में फेंसिडिल जब्त
बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित सीमा चौकी-बांसघाट, सीमा सुरक्षा बल दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों द्वारा बांग्लादेश में तस्करी की जा रही करीब 33.65 लाख रुपए की 18031 फेंसिडिल बोतलों को जब्त किया गया।#NationFirst pic.twitter.com/CGHtYccSbB
— BSF_SOUTH BENGAL: KOLKATA (@BSF_SOUTHBENGAL) March 3, 2022
विदेशी मुद्रा जब्त
तस्कर अनिमेश परमाणिक को अवैध रूप से अन्तरराष्ट्रीय सीमा पार करके भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने पर गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से बीएसएफ ने बांग्लादेशी मुद्रा व भारतीय मुद्रा जब्त की है। सीमा सुरक्षा बल ने तस्कर को हिली पुलिस थाने को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया है।
तस्करी के विरुद्ध अभियान
उत्तर बंगाल फ्रंटियर, बीएसएफ के अधीन वाहिनियों के सीमा प्रहरियों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाया हुआ है। जिसमें तीन मवेशी, नौ किलो गांजा, 267 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप और विविध सामग्री को जब्त किया है।