उत्तर बंगाल के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अलग-अलग सीमा क्षेत्रों में तस्करी और घुसपैठ को नाकाम करते हुए चार बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। बीएसएफ ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कूचबिहार जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुड़ी सेक्टर के तहत 98वीं बटालियन बीएसएफ के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) हिमालय के सीमा जवानों ने चार बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में घुसपैठ करते पकड़ा है। पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों के नाम अब्दुल करीम इस्लाम (19), सफीकुल इस्लाम (30) और अस्मत अली (29) है। इन सभी को जलिअटरी मोड के सामान्य क्षेत्र से उस समय पकड़ा गया जब वे अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर सिलीगुड़ी की ओर जा रहे थे। पकड़े गए सभी बांग्लादेशियों को आगे की कार्रवाई के लिए मेखलीगंज थाने को सौंप दिया गया है।
एक बांग्लादेशी महिला को दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात रायगंज सेक्टर के तहत 61वीं बटालियन बीएसएफ के बीओपी हिली के सीमा जवानों ने पकड़ा है। पकड़ी गई महिला के नाम को बीएसएफ की तरफ से गोपनीय रखा गया है। पकड़ी गई बांग्लादेशी महिला को आगे की कार्रवाई के लिए हिली थाने को सौंप दिया गया है।
उपरोक्त के अलावा छह से सात सितंबर 2022 तक उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के अधीन वाहिनियों के सीमा जवानों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाते हुए 71 मवेशी, 571 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप और अन्य प्रतिबंधित विविध सामग्री जब्त किया है। जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत 7 लाख 76 हजार 398 रुपये आंकी गई है। उपरोक्त वस्तुओं को बीएसएफ के सीमा जवानों ने उस समय जब्त किया है जब तस्कर इन सामग्रियों को भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहा था।
Join Our WhatsApp Community