Badlapur School Crime: बदलापुर मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने लिया संज्ञान, क्या आरोपी को मिलेगी फांसी की सजा?

बॉम्बे हाई कोर्ट ने बदलापुर में नाबालिग लड़कियों पर अत्याचार के मामले का संज्ञान लिया है। हाई कोर्ट इस मामले की गुरुवार (22 अगस्त) को तत्काल सुनवाई करेगा।

89

महाराष्ट्र (Maharashtra) के बदलापुर (Badlapur) में नाबालिग लड़कियों (Minor Girls) के साथ यौन शोषण (Sexual Abuse) के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने संज्ञान लिया है। हाई कोर्ट ने नाबालिग लड़कियों पर अत्याचार के मामले में गुरुवार (22 अगस्त) को तत्काल सुनवाई (Hearing) करने का फैसला किया है। बदलापुर घटना की जांच हाई कोर्ट की निगरानी में एसआईटी कर रही है। जस्टिस भारती डांगरे और जस्टिस मंजूषा देशपांडे की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी।

अब आलोचना हो रही है कि बदलापुर अत्याचार मामले में आंदोलन को महायुति सरकार ठीक से नहीं संभाल पाई। इस घटना से महायुति के तीनों घटक दलों के बीच तालमेल की कमी भी उजागर हो गयी। इसलिए इस घटना के विरोध में महाविकास आघाड़ी ने 24 अगस्त को ‘महाराष्ट्र बंद’ का आह्वान किया है।

यह भी पढ़ें – Baba Barfani: श्री अमरनाथ जी की पवित्र यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न, रिकॉर्ड तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन

मामले में मुकदमा दर्ज करने में देरी
बदलापुर पूर्व के एक प्रतिष्ठित स्कूल में साढ़े चार साल की दो बच्चियों के साथ यौन शोषण की चौंकाने वाली घटना सामने आई। दरअसल ये घटना 12 अगस्त की बताई जा रही है। यह भी सामने आया कि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने में देरी की। लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट ने तुरंत सुनवाई करने का ऐलान किया है। आज होने वाली इस सुनवाई पर बदलापुरकर समेत पूरे राज्य की नजर है। आज सुनवाई में असल में क्या होगा? ये देखना बेहद अहम होगा।

पुलिस हिरासत में आरोपी
बदलापुर में प्रताड़ना की घटना के बाद देखा गया कि अभिभावकों ने आक्रामक रुख अपना लिया है। 20 अगस्त को हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने फ्लाईओवर पर यातायात अवरुद्ध कर ट्रेन भी रोकी। मांग की गई कि आरोपियों को फांसी दी जाए। यह भी बात सामने आई है कि घटना के बाद स्कूल प्रशासन ने माफी मांगी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी स्कूल में साफ-सफाई का काम करता था।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.