दिल्ली (Delhi) के कई स्कूलों (Schools) को फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी मेल के जरिए दी गई है। डीपीएस आरके पुरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल में बम की धमकी मिलने के बाद स्कूलों ने बच्चों को वापस भेज दिया है। बम की धमकी के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दे दी गई है।
बम की धमकी की सूचना सुबह 7 बजे दी गई। इस समय तक बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे। इसलिए उन्हें वापस घर भेज दिया गया। इस साल स्कूलों, अस्पतालों और विमानों में बम होने की कई झूठी मेल मिली हैं। ज्यादातर मौकों पर ये धमकी भरे मेल या फोन कॉल झूठे साबित हुए हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों से सावधानी बरती जा रही है।
यह भी पढ़ें – Weather Update: दिल्ली-पंजाब में आज बारिश की संभावना, महाराष्ट्र में शीतलहर; जानें पूरे देश के मौसम का हाल
जांच के दौरान कुछ नहीं मिला
बता दें कि इस साल मई के महीने में पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के स्कूलों को धमकी भरे मेल मिले थे। स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। हालांकि जांच के दौरान न तो कोई बम मिला और न ही किसी तरह से बच्चों की सुरक्षा को कोई खतरा था।
धमकियां और फर्जी ई-मेल
मेल के जरिए बम की फर्जी धमकी भेजने वाले अपराधी वीपीएन और विदेशी सर्वर का इस्तेमाल करते हैं। इससे पुलिस और दूसरी जांच एजेंसियों की परेशानी बढ़ जाती है। वीपीएन की मदद से भेजे गए मेल का पता नहीं चल पाता। ऐसे में मेल किसने और कहां से भेजा है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाती।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community