पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियां (Security Agencies) सतर्क हैं। सभी राज्यों की पुलिस (Police) को अतिरिक्त सतर्कता (Extra Vigilance) बरतने का आदेश दिया गया है। कुछ दिन पहले ही यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Youtuber Jyoti Malhotra) समेत 6 लोगों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अब हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) ने दो और लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
पुलिस के अनुसार, 29 वर्षीय सूरज उर रहमान और 28 वर्षीय सैयद समीर हैदराबाद में बम विस्फोट (Bomb Blast) करने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस को संदेह है कि दोनों सऊदी अरब स्थित आईएसआईएस के संपर्क में हैं।
यह भी पढ़ें – Pakistani Spy: ज्योति मल्होत्रा के बाद एक और पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ISI के लिए कर रहा था काम
तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
पुलिस ने दोनों आरोपियों को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से गिरफ्तार किया है। इसके लिए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। संदेह के आधार पर पुलिस ने सबसे पहले रहमान को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में रहमान ने सारी सच्चाई बता दी और सैयद समीर का नाम भी बताया, जिसके बाद पुलिस ने समीर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया।
बम बनाने की सामग्री जब्त
रहमान और सईद के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया। दोनों के घरों से बम बनाने में प्रयुक्त अमोनिया, सल्फर और एल्युमीनियम पाउडर जब्त कर लिया गया है। दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं।
6 खुफिया एजेंट भी गिरफ्तार
बता दें कि इससे पहले पुलिस ने देश के अलग-अलग कोनों से 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। इस लिस्ट में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का नाम भी शामिल है। इन सभी पर आईएसआईएस के खुफिया एजेंट होने का आरोप है। खास तौर पर ज्योति पर आईएसआईएस के खुफिया एजेंटों के संपर्क में रहने और भारत की कई संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान भेजने का आरोप है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community