मैनपुरी-बदायूं हाईवे पर बोलेरो और ऑटो में टक्कर, 8 लोगों की गई जान

बदायूं-मैनपुरी हाईवे पर पटियाली क्षेत्र के ग्राम अशोकपुर के निकट हुए बोलेरो कार और ऑटो की भिड़ंत हो गई।

101

उत्तर प्रदेश में कासगंज जिले के पटियाली क्षेत्र में मैनपुरी-बदायूं हाईवे पर 3 मई को बोलेरो एवं ऑटो की भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में महिला, बच्चों सहित आठ लोगों की मौके पर मौत हुई है। 11 घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन मुस्तैदी बनाए हुए हैं।

बदायूं-मैनपुरी हाईवे पर पटियाली क्षेत्र के ग्राम अशोकपुर के निकट हुए बोलेरो कार और ऑटो की भिड़ंत हो गई। ऑटो में सवार श्रद्धालु भोले बाबा के सत्संग में शामिल होकर वापस घर जा रहे थे। इस हादसे में सात लोगों की मौके पर आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग घायल हैं। सभी लोग पड़ोसी जनपद फर्रुखाबाद के रहने वाले बताये जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें – जोधपुर में तनाव बरकरार, 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू, इंटरनेट सेवा भी बंद! जानें, पूरा हाल

इनकी हुई मौत
मार्ग दुर्घटना में मरने वालों की शिनाख्त पुलिस की काफी देर बाद कर सकी है। मृतकों में जनपद फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज के ग्राम घसिया चिलौली निवासी नंदकिशोर शर्मा की पत्नी रूपरानी (50), विमेलश का पुत्र गोपी (09), सुनीता शर्मा (38),नीरज देवी (48), मंजू शर्मा (45),मीना देवी (45),आटो चालक सरनाम सिंह और औरैया जिले के विधूना निवासी सात वर्षीय आरोही है।

11 लोग हुए घायल
हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं। इनमें फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर क्षेत्र निवासी धीरेंद्र ठाकुर पुत्र जसवंत, थाना कमालगंज के ग्राम नसरतपुर निवासी अमित पुत्र रामदास, ग्राम घसिया चिरौली निवासी सुषमा पत्नी मंजीत, आराध्या पुत्री मंजीत उम्र 4 वर्ष, आस्था पुत्री मंजीत उम्र 4 माह, दीपिका पत्नी अमित, मंजीत पुत्र सुरजीत, सुरजीत पुत्र राजबहादुर, श्रीदेवी पत्नी सुरजीत, कमलेश पत्नी राजीव शर्मा इनके अलावा एक महिला भी घायल है। इनमें से दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अलीगढ़ रेफर किया गया है।

बोली अधिकारी
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए डीएम हर्षिता माथुर एवं एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने संयुक्त रूप से बताया है कि श्रद्धालु पटियाली स्थित भोले बाबा के सत्संग से वापस अपने गृह जनपद फर्रुखाबाद जा रहे थे, तभी यह
हादसा हुआ है। फिलहाल सभी घायलों को बेहत उपचार मुहैया कराया जा रहा है। घटना की जानकारी मृतकों के परिवार को पहुंचा दी गई है। सभी परिवार आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया जायेगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.