Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बागबाहरा स्थित एक मकान में 14 मई की सुबह चार लोगों के शव मिले हैं। मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। इनकी पहचान बसंत पटेल (42), पत्नी भारती पटेल (38), बेटी सेजल (11) और बेटा कियांश (4) के रूप में हुई है। पुलिस ने सभी शव पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और जांच में जुट गई है।
चपरासी के पद पर था कार्यरत
पुलिस के अनुसार बसंत पटेल बागबाहरा के आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय में चपरासी के पद पर कार्यरत था। वह शासकीय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एच-2 बिल्डिंग के मकान नं. 05 में परिवार के साथ रह रहा था। 14 मई की सुबह बसंत का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। वहीं पत्नी और बच्चों का शव जमीन पर पड़ा था।
Chandigarh: पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान को किया भारत के हवाले, जानिये कैसे काम आया दबावतंत्र
फंदे पर लटका मिला बसंत पटेल का शव
एएसपी प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि दरवाजा जब खोला तो बसंत पटेल का शव फंदे पर लटका था। बाकी तीनों के शव जमीन पर पड़े थे। बसंत के फांसी लगाने और बाकी तीनों की जहर खाने से मौत की आशंका है। मौके से पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।