पंजाब के मोहाली में इंटेलिजेंस ब्यूरो के कार्यालय में एक धमाका हुआ है। यह धमाका सोमवार शाम साढ़े सात बजे के आसपास हुआ है। धमाका आरपीजी से कराए जाने का अनुमान है। घटनास्थल से एक रॉकेट जैसी वस्तु मिली है। पुलिस ने इस संदर्भ में कुछ भी जानकारी नहीं दी है, परंतु इसे हमला मानने से इन्कार भी नहीं किया जा सकता है।
सूत्रों के अनुसार इंटेलिजेंस ब्यूरो की तीसरी मंजिल पर रॉकेट जैसी वस्तु फेंकी गई थी। इससे पूरी इमारत के शीशे चटककर टूट गए। धमाका इतना तेज था कि दफ्तर के कांच टूट गए। हालांकि धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर आला अधिकारी मौजूद हैं और जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीमों को भी बुलाया गया है।
आरपीजी अटैक की आशंका
घटनास्थल से एक रॉकेट जैसी वस्तु मिली है, इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि, यह रॉकेट प्रॉपेल्ड ग्रेनेड हो सकता है। जिससे इमारत की तीसरी मंजिल के निशाना बनाया गया था।