आतंकवाद (Terrorism) को पनाह देने वाले देश पाकिस्तान (Pakistan) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब पाकिस्तान के सबसे मशहूर शहर लाहौर (Lahore) में कई धमाकों (Multiple Blasts) की खबर आ रही है। जानकारी के अनुसार, ये धमाके लाहौर एयरपोर्ट (Lahore Airport) के पास हुए हैं। पाकिस्तान की सेना ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और इलाके में सायरन की आवाजें सुनाई दे रही हैं। पाकिस्तान के स्थानीय जियो न्यूज ने इस धमाके की खबर की पुष्टि की है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट लाहौर के पुराने हवाई अड्डे के पास हुआ। इसके बाद लाहौर हवाई अड्डा बंद कर दिया गया। जान-माल की हानि का अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन तस्वीरों से पता चलता है कि इमारत को भारी नुकसान हुआ है। इस घटना के बाद लाहौर हवाई अड्डे को तुरंत बंद कर दिया गया है।
چکوال میں ڈھمن کےعلاقے میں دیوالیاں کے قریب ڈرون گر کر تباہ ہو گیا: پولیس ذرائع
مزید پڑھیں: https://t.co/jTWMfBizSs pic.twitter.com/WCnBqM7637— Geo News Urdu (@geonews_urdu) May 8, 2025
यह भी पढ़ें – Chicken Neck: ऑपरेशन सिंदूर के बाद ‘चिकन नेक’ पर बढ़ा दी गई है चौकसी, जानिए क्यों बेहद अहम है ये सिलीगुड़ी कॉरिडोर
पाकिस्तानी सेना ने की बड़ी गलती!
लाहौर में हुए धमाके को लेकर पाकिस्तानी सेना के सूत्रों से बड़ी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि लाहौर में पाकिस्तानी सेना के अभ्यास के दौरान एयरपोर्ट के पास धमाका हुआ। इसका मतलब है कि पाकिस्तानी सेना ने गलती से अपने ही शहर पर हमला कर दिया है।
लाहौर में विस्फोट की आवाज सुनने के बाद नागरिक अपने घरों के बाहर एकत्र हो गए। इलाके में आतंक का माहौल है। लाहौर के वाल्टर हवाई अड्डे के पास गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में शीघ्रता से विस्फोट हुए। सायरन बजने के बाद लोग तुरंत घरों से बाहर निकल आए।
‼️Pakistani Geo News confirms three explosions in Lahore. India appears to be striking deeper inside Pakistan
pic.twitter.com/QbrgnfTQ5B— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 8, 2025
आतंक के साये में पाकिस्तान
पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। क्योंकि उनके दिलों में जो डर था वह सच हो गया। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिन्दूर शुरू किया। पाकिस्तान और पीओके में 9 स्थानों पर हवाई हमले किए गए। इस भारतीय अभियान में लगभग 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गये। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के परिवार का भी सफाया कर दिया गया। इस हमले के जरिए भारत ने पाकिस्तान में आतंकवाद की कमर तोड़ दी।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community