पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत रामपुरहाट ब्लॉक के बगटुई गांव में हुए नरसंहार की जांच कर रही सीबीआई ने रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज जब्त किए हैं। यह जानकारी सीबीआई अधिकारियों ने दी। दिल दहला देने वाली इस घटना में नौ लोगों को जिंदा जला दिया गया था।
सीसीटीवी खोलेजा राज
केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही सबसे पहले झुलसे हुए लोगों को भर्ती कराया गया था। सीसीटीवी फुटेज से यह साफ होगा कि कौन-कौन लोग अस्पताल लाए गए थे। उनकी संख्या कितनी थी। उन्हें कौन अस्पताल लेकर आया था। अब रामपुरहाट थाने और नलहटी थाने के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जाएंगे।
थाना प्रभारी से पूछताछ
सीबीआई रामपुरहाट के थाना प्रभारी से लगातार पूछताछ कर रही है। नलहटी थाने के दो सब इंस्पेक्टर भी एजेंसी के रडार पर हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह उच्च न्यायालय ने नरसंहार की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।