बिहार की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय आपराधिक नगरी के रूप में तब्दील हो गई है। बेगूसराय में हत्या और गोलीबारी का सिलसिला लगातार जारी है, 24 घंटे के अंदर तीन जगहों पर गोलीबारी में दो की हत्या से फायर ब्रांड केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के संसदीय क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पत्रकार सुभाष हत्याकांड के बाद उसकी चिता की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि शनिवार की रात बेखौफ बदमाशों ने दो अलग-अलग जगहों पर गोलीबारी कर एक युवक की हत्या कर दी, वहीं दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है।
पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के एसबीएसएस (को-ऑपरेटिव) कॉलेज गेट के समीप की है। जहां बेखौफ अपराधियों ने कॉलेज गेट के सामने एनएच किनारे बैठे सुभाष नगर निवासी स्व. अकलू पासवान के पुत्र वरुण कुमार की गोली मार हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस कॉलेज गेट के समीप स्थित नर्सिंग होम सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। सदर डीएसपी अमित कुमार खुद मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं।
डीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी में महत्वपूर्ण क्लू मिले हैं। अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। डीएसपी ने बताया कि हत्या को लेकर फिलहाल तीन कारण सामने आए हैं, सभी कारणों की गहन पड़ताल की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कॉलेज में प्राइवेट रूप से कुछ-कुछ कर परिवार का भरण पोषण करने वाला दिव्यांग वरुण रोज की तरह कालेज गेट के सामने कुर्सी पर बैठा था।
इसी दौरान पावर हाउस चौक की तरफ से अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी। ताबड़तोड़ गोलीबारी में सिर एवं गर्दन में तीन गोली लगते ही वरुण की मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े तो बदमाश हथियार लहराते हुए सुभाष चौक की ओर फरार हो गए। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही मोहल्ले में कोहराम मच गया है।
दूसरी घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर कविया पथ में गाछी के नजदीक बांध पर घात लगाए मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर रुपया और मोबाइल छीन लिया तथा विरोध करने पर एक युवक को गोली मार दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि जगदीशपुर निवासी अमरजीत महतों का दामाद बेगूसराय रतनपुर निवासी प्रमोद मेहता ससुराल जा रहे थे। इसी दौरान कविया गाछी के समीप घात लगाए अपराधियों ने प्रमोद मेहता को रोककर लूटपाट किया तथा विरोध करने पर प्रमोद को गोली मारकर घायल कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने एक पिकअप चालक पर भी गोली चलाई।
Join Our WhatsApp Community