उत्तर प्रदेश के प्रयागराज हिंसा के सुनियोजित षड्यंत्र होने का खुलासा हुआ है। 10 जून को यहां हुई हिंसा को लेकर पुलिस को बड़े सबूत हाथ लगे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर से मिले पर्चे में बड़ा खुलासा हुआ है। पर्चे में कथित रूप से अटाला में बड़ी संख्या में मुसलमानों के जमा होने और रास्ता रोककर हमला करने की अपील की गई थी।जावेद पंप की घर की तलाशी के दौरान मिले पर्चे की जांच के लिए पुलिस ने उसके घर को सील कर दिया है।
पर्चे में क्या है?
पुलिस का कहना है कि जावेद पंप के घर से कुछ फटे हुए पर्चे बरामद हुए हैं। इन पर आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। हम उसकी जांच कर रहे हैं। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार पर्चे में लिखा है, “सुनो साथियों, जुमे के दिन दो बजे हम सबको अटाला पहुंचना है। वहां जो भी बाधा बनेगा, उस पर हमला करना है। बाकी बातें हम मिलने पर समझाएंगे। हमें न्यायालय पर विश्वास नहीं है।”
12 जून को घर पर चला था बुलडोजर
बता दें कि जावेद पंप का करेली स्थित घर पर पीडीए ने 12 जून को बुलडोजर फिरा दिया था। उस दौरान उसके घर से खतरनाक हथियार और विवादास्पद साहित्य मिलने की बात कही गई थी। हालांकि जावेद पंप की दूसरी बेटी सुमैया ने पंप के घर से पर्चा मिलने की बात को बेबुनियाद बताया है। उसने कहा है कि ये मेरे अब्बा को फंसाने का षड्यंत्र है और अगर ऐसा कोई पर्चा मिला था, तो उस दिन क्यों नहीं बताया गया।