Uttarakhand: उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, जानें कितने IAS अफसरों का हुआ तबादला

उत्तराखंड में बुधवार देर रात प्रशासन में बड़ा फेरबदल हुआ है। राज्य में 39 आईएएस अफसरों समेत कुल 45 अफसरों के विभाग बदले गए हैं।

88

उत्तराखंड (Uttarakhand) की पुष्कर सिंह धामी सरकार (Pushkar Singh Dhami Government) ने बुधवार (4 सितंबर) देर रात प्रशासन (Administration) में बड़ा फेरबदल (Reshuffle) किया है। प्रदेश में 39 आईएएस अफसरों (IAS Officers) समेत कुल 45 अफसरों के विभाग (Department) बदले गए हैं। जिसमें 6 जिलों के जिलाधिकारी (District Magistrate) भी बदले गए हैं।

उत्तराखंड में देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सचिव सीएम की जिम्मेदारी भी दी गई है। हरीशचंद्र सेमवाल नए आबकारी आयुक्त होंगे। झरना कामठान को विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। शैलेश बगौली की जगह रविनाथ रमन को उच्च शिक्षा सचिव बनाया गया है। पंकज कुमार पांडे आर मीनाक्षी की जगह नए श्रम सचिव और उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के नए अध्यक्ष होंगे।

यह भी पढ़ें – Mumbai Rain Update: मुंबई और आसपास के इलाकों में कल रात से शुरू हुई बारिश, जानें मौसम विभाग का अपडेट

1997 बैच के लालिरन लैना फैनई से प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण और अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। उनकी जगह रंजीत कुमार सिन्हा को दोनों जिम्मेदारियां दी गई हैं। फैनई आबकारी विभाग और खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख सचिव का पद संभालेंगे। उनके पास परिवहन विभाग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी रहेगी।

सचिव स्तर के आठ अन्य अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। मुख्यमंत्री की सचिव आर मीनाक्षी की जगह दीपक रावत को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। शैलेश बगौली की जगह रविनाथ रमन को उच्च शिक्षा सचिव बनाया गया है। आर मीनाक्षी की जगह पंकज कुमार पांडे नए श्रम सचिव और उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के नए अध्यक्ष होंगे। जिन अधिकारियों के विभाग बदले गए हैं उनमें एक आईएफएस और पांच पीसीएस अधिकारी शामिल हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.