Punjab: खालिस्तान समर्थक आतंकी पन्नू की कमर तोड़ने की तैयारी, एनआईए ने उठाया ये कदम

भारत ने खालिस्तान समर्थक आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा को दोटूक कह दिया है कि वह कनाडा की धरती से खालिस्तान समर्थित आतंकवादियों को बढ़ावा ना दे।

108

Punjab:सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी( NIA) ने शिकंजा कस दिया है।‌ राष्ट्रीय जांच एजेंसी पन्नू के खिलाफ 6 मामलों की जांच कर रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पन्नू की आर्थिक रूप से कमर तोड़ने के लिए अमृतसर और चंडीगढ़ की जमीनों को‌ जब्त कर लिया है। भारत और कनाडा विवाद के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी आतंकी पन्नू पर कार्रवाई करने में जुटी है।

 खालिस्तान समर्थित गतिविधियां जारी
सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू अपनी खालिस्तान समर्थित गतिविधियों के लिए बदनाम है। खालिस्तान समर्थक आतंकी पन्नू भारत को धमकियां देता रहता है। विदेशी धरती से पंजाब में सिखों में अपना आतंक पैदा करने के लिए सिख पंथ के लोगो को धमकी देता रहता है। कभी कहता है कि इस दिन सिख पंथ के लोग एयर इंडिया में हवाई यात्रा न करें। इससे उनकी जान को खतरा हो सकता है। ‌कभी हमास की तर्ज पर आतंकी कार्रवाई करने की धमकी देता है।

भारत का कनाडा को खालिस्तान मुद्दे पर कड़ा संदेश
भारत ने खालिस्तान समर्थक आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडा को दोटूक कह दिया है कि वह कनाडा की धरती से खालिस्तान समर्थित आतंकवादियों को बढ़ावा ना दे। भारत ने उम्मीद जताई है कि भारत विरोधी खालिस्तान समर्थक समूह की गतिविधियां कनाडा की धरती पर नहीं होगी और जो लोग भारत में हिंसा, अतिवाद व आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं उनके विरुद्ध वहां कार्रवाई की जाएगी। ‌ हाल ही में हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड के बाद भारत और कनाडा के बीच तनातनी बढ़ गई है। इसके बाद भी पन्नू ने देश को धमकी दी थी इन धमकियों को देखते हुए जांच एजेंसियां अलर्ट पर है और उसके खिलाफ कार्रवाई जारी है।

कौन है गुरपतवंत सिंह पन्नूय़
खालिस्तान समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू पंजाब का निवासी था। ‌ 90 के दशक में पंजाब विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई की थी जिसके बाद वह छात्र राजनीति में सक्रिय हो गया। ‌ फिलहाल पन्नू अमेरिका और कनाडा में रह रहा है। पन्नू को अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रीवेंशन एक्ट 1967 यूएपीए के तहत आतंकी घोषित किया गया है। सिख फॉर जस्टिस के सोशल मीडिया के अकाउंट पर भी गृह मंत्रालय ने प्रतिबंध लगाया हुआ है।

Capital: “दिल्ली को पेरिस बनाने चले थे…!” स्वाति मालीवाल ने वीडियो जारी कर की ‘आप’ सरकार की पोल खोल

सिख फॉर जस्टिस पर प्रतिबंध
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सिख फॉर जस्टिस पर 5 साल के लिए प्रतिबंध को बढ़ा दिया था। सिख फॉर जस्टिस पंजाब समेत अन्य जगहों पर राष्ट्र विरोधी और विध्वंसक गतिविधियों में शामिल है। सिख फॉर जस्टिस एक अलगाववादी ग्रुप है। यह अलगाववादी संगठन चाहता है कि पंजाब एक अलग देश खालिस्तान बने। इस अलगाववादी संगठन की स्थापना 2007 में गुरपतवंत सिंह पन्नू ने की थी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.