बिहार में बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 5 लोग डूबे

बिहार में नदी में डूबने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है।

81

बिहार में रक्षाबंधन उत्सव के दिन ही सीवान के दक्षिणांचल क्षेत्र के आसांव थाना क्षेत्र से दिल दहलाने वाली खबर आई है। झरही नदी में डूबने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है, जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया है। घटना आसांव थाना क्षेत्र के कानपाकड़ गांव की है।

कानपाकड़ गांव निवासी अशर्फी साह की मां का 11 अगस्त को देहांत हुआ था, जिनका प्रथम कर्म हेतु नहाने के लिए घर के सभी लोग झरही नदी पर गए हुए थे। जहां नहाने के क्रम में पैर फिसलने से एक व्यक्ति डूब रहा था। उसको बचाने के क्रम में पांच व्यक्ति डूब गए हैं।

ये भी पढ़ें – जामनगर के होटल में भीषण आग, स्टाफ सहित 27 लोग सुरक्षित निकाले गए

इनकी मौत
मृतकों की पहचान श्रीराम साह के पुत्र 24 वर्षीय पुत्र अजय साह, 22 वर्षीय पुत्र विजय, 16 वर्षीय पुत्र विशाल, जयचंद्र साह के 34 वर्षीय पुत्र रितेश कुमार और बलराम साह के 20 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई हैं। सभी मृतक अशर्फी साह के पोते हैं और आपस में चचेरे भाई हैं।

गांव में कोहराम मचा
इस दिल दहलाने वाली घटना की सूचना मिलते ही आसांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला। सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मचा है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.