Rajasthan: भजनलाल सरकार ने 108 आईएएस अफसरों के तबादले किए, जयपुर समेत 13 जिलों में नए कलेक्टर

राजस्थान के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल, यहां 108 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है। वहीं, 20 आईएएस अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

149

राजस्थान (Rajasthan) की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) ने अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी (Administrative Surgery) करते हुए गुरुवार रात 108 आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) के तबादले (Transfer) कर दिए हैं। इनमें कई बड़े पदों पर आमूलचूल बदलाव किया गया है। वहीं 20 आईएएस अधिकारियों को उनके विभाग के अतिरिक्त भी अन्य विभागों का चार्ज दिया गया है। कई अधिकारियों को पदस्थापन (Posting) की प्रतीक्षा में भी रखा गया है। भजनलाल सरकार की इस प्रशासनिक सर्जरी में सीनियर से लेकर जूनियर आईएएस अधिकारी शामिल हैं।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार, आईएएस रवि जैन को शासन सचिव पर्यटन विभाग, डॉ. समित शर्मा को शासन सचिव पशुपालन मत्स्य एवं गोपालन, रवि कुमार सुरपुर को शासन सचिव वित्त (राजस्व) विभाग, आरुषि मलिक को शासन सचिव उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, डॉ. जोगाराम को शासन सचिव सामान्य प्रशासन मंत्रिमंडल सचिवालय, पी. रमेश को शासन सचिव देवस्थान विभाग और आरती डोगरा को अध्यक्ष डिस्कॉम्स जयपुर एवं प्रबंध निदेशक जेवीवीएनएल लगाया गया है। इसी तरह से आनंदी को आयुक्त जेडीए जयपुर, शुचि त्यागी को शासन सचिव परिवहन विभाग, राजन विशाल को शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी एवं पंचायती राज, अर्चना सिंह को शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, महेंद्र सोनी को शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग, विजयपाल सिंह को आयुक्त पर्यटन विभाग और शैली किशनानी को अतिरिक्त महानिदेशक एचसीएम रीपा का जिम्मा सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर

इनके अलावा सुषमा अरोड़ा को प्रबंध निदेशक आरटीडीसी, रश्मि गुप्ता को संभागीय आयुक्त जयपुर, कुमार पाल गौतम को निदेशक एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव स्थानीय निकाय, घनेंद्र भान चतुर्वेदी को सचिव राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग, प्रकाश राजपुरोहित आयुक्त वाणिज्यिक कर विभाग, डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी को जिला कलेक्टर जयपुर, इंद्रजीत सिंह प्रबंध निदेशक रीको और कन्हैयालाल स्वामी को विशिष्ट शासन सचिव गृह विभाग लगाया गया है। आईएएस शुभ्रा सिंह को अध्यक्ष राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम, श्रेया गुहा को अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास विभाग, भास्कर ए. सावंत को प्रमुख शासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू-जल, अश्विनी भगत को प्रमुख शासन सचिव अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग, राजेश कुमार यादव को प्रमुख शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग, हेमंत कुमार गेरा को अध्यक्ष, राजस्व मंडल और गायत्री ए. राठौड़ को प्रमुख शासन सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं पंचायती राज विभाग लगाया गया है।

इसी तरह आईएएस वैभव गालरिया को प्रमुख शासन सचिव नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, टी. रविकांत को प्रमुख शासन सचिव खान एवं पेट्रोलियम विभाग, सुबीर कुमार को प्रमुख शासन सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, भवानी सिंह देथा को सदस्य राजस्व मंडल अजमेर, विकास सीतारामजी भाले अध्यक्ष राजस्थान सिविल सेवा अपील अधिकरण जयपुर, मंजू राजपाल को शासन सचिव एवं पंजीयक सहकारिता विभाग, नवीन जैन को शासन सचिव वित्त (व्यय) विभाग, डॉ. कृष्णकांत पाठक को शासन सचिव कार्मिक विभाग, भानूप्रकाश एटूरू को शासन सचिव जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग और डॉ. नीरज कुमार पवन को शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग लगाया गया है। आईएएस डॉ. अरुण गर्ग भू- प्रबंध आयुक्त एवं पदेन निदेशक बंदोबस्त, राजेंद्र कुमार वर्मा एसीईओ स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी, अल्पा चौधरी को जिला कलेक्टर सिरोही, संचिता विश्नोई को निदेशक मत्स्य विभाग, हर्ष सावन सूखा को निदेशक पब्लिक सर्विसेज एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव, बाबूलाल गोयल सचिव राज. विद्युत विनियामक आयोग, किशोर कुमार को जिला कलेक्टर खैरथल तिजारा, बचनेश कुमार अग्रवाल को निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, डॉ. निशांत जैन को सचिव जेडीए जयपुर, लोकबंधु जिला कलेक्टर अजमेर, सौरभ स्वामी अतिरिक्त आयुक्त विनियोजन एवं अप्रवासी भारतीय, उद्योग संवर्धन ब्यूरो, पूजा कुमारी पार्थ को संयुक्त शासन सचिव गृह विभाग और हेमपुष्पा शर्मा निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग लगाया गया है।

आईएएस डॉ. ओमप्रकाश बैरवा को आयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग, शाहीन अली खान को परियोजना निदेशक राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी, आकाश तोमर को कार्यकारी निदेशक रीको, अरुण कुमार हसीजा को अतिरिक्त आयुक्त (योजना एवं नीति) आबकारी विभाग, मनीष गोयल को संयुक्त शासन सचिव शिक्षा ग्रुप-2, मातादीन मीणा को निदेशक प्राच्य विद्या संस्थान जोधपुर, कमलराम मीणा को संयुक्त शासन सचिव पीडब्ल्यूडी, केसरलाल मीणा को अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग लगाया गया है। आईएएस टीना डाबी को बाड़मेर कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं प्रज्ञा केवलरमानी को बांसवाड़ा उदयपुर संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। जितेंद्र सोनी को दूदू और जयपुर ग्रामीण कलक्टर पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। ह्रदेश कुमार शर्मा को आयुक्त कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता, नलिनी कठोतिया को सचिव राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर, राजेंद्र विजय को कार्यकारी निदेशक राज. शहरी पेयजल सीवरेज और इंफ्रा.कॉ. लि. और परियोजना निदेशक आरयूआईडीपी, नकाते शिवप्रसाद मदन को आयुक्त आबकारी विभाग एवं पदेन मद्य निषेध निदेशक, भगवती प्रसाद कलाल को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम, अनुपमा जोरवाल को विशिष्ठ शासन सचिव आयोजना विभाग और हरिमोहन मीणा को जिला कलक्टर डीग लगाया गया है।

इनके अलावा आईएएस आशीष गुप्ता महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक अजमेर, डॉ. प्रदीप के. गवांडे को जिला कलक्टर जालोर, रामावतार मीणा को जिला कलेक्टर झुंझुनूं, डॉ. रश्मि शर्मा को आयुक्त राजस्थान आवासन मंडल जयपुर, डॉ. मनीषा अरोड़ा को आयुक्त राजस्थान फाउंडेशन जयपुर, पुष्पा सत्यानी को आयुक्त ईजीएस, पुखराज सेन को प्रबंध निदेशक जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लि. जयपुर, श्रुति भारद्वाज को प्रबंध निदेशक राजस्थान सहकारिता डेयरी फेडरेशन लि. जयपुर और मुकुल शर्मा को जिला कलक्टर सीकर लगाया गया है। आईएएस चिन्मयी गोपाल को आयुक्त कृषि एवं पंचायती राज (कृषि) विभाग जयपुर, शुभम चौधरी को जिला कलेक्टर राजसमंद, डॉ. भारती दीक्षित निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं पदेन संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एवं पदेन ट्रॉमा आयुक्त जयपुर, सुरेश कुमार ओला को आयुक्त, उद्यानिकी जयपुर, कमल उल जमान चौधरी को संयुक्त शासन सचिव पीएचईडी एवं मिशन निदेशक जल जीवन मिशन, डॉ. भंवरलाल प्रबंध निदेशक, राजस्थान ऊर्जा विकास एवं आईटी सर्विसेज लि. आशीष मोदी को जिला कलेक्टर चूरू और आईएएस पीयूष समरिया को आयुक्त नगर निगम, जोधपुर उत्तर लगाया गया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.