बांग्लादेश में इस्लामी ही मार रहे इस्लामियों को, हिंसा का कारण आया सामने

बांग्लादेश में कट्टरवादी सक्रिय हैं, इसके कारण वहां हिंदुओं के साथ हिंसात्मक घटनाएं होती रही हैं। लेकिन बहुसंख्य मुस्लिम और कम संख्या वाले मुस्लिमों में भी हिंसात्मक घटनाएं होने लगी हैं।

Bangladesh Ahmadiya

उत्तरी बांग्लादेश के पंचागढ़ जिले में अहमदिया समुदाय के तीन दिवसीय ‘जलसा सालाना’ का स्थानीय इस्लामी संगठनों ने कड़ा विरोध किया है। 24 घंटे से हो रहे इस विरोध के दौरान अहमदिया समुदाय पर हुए हमले में कम से कम दो लोगों की मौत गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

बस्तियों में आग व तोड़फोड़
हमलावरों ने बड़े पैमाने पर इस समुदाय के घरों में आगजनी और दुकानों में तोड़फोड़ की। घायलों में नौ पुलिसकर्मी और दो पत्रकार भी शामिल हैं। बताया गया है कि हमले के दौरान अहमदिया समुदाय के सदस्यों के 30 से अधिक घरों को फूंकने के बाद यातायात पुलिस कार्यालय को आग के हवाले कर दिया। स्थिति से निपटने के लिए बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के 17 प्लाटून पंचागढ़ शहर क्षेत्र में तैनात किए गए हैं।

ये भी पढ़ें – यूक्रेन में परमाणु हथियार के इस्तेमाल पर क्वाड का क्या है स्टैंड! जानिये, इस खबर में

अहमदिया के जलसे का विरोध
अहमदिया समुदाय के सालाना जलसा के संयोजक अहमद तबशेर चौधरी ने कहा है कि हमारे समुदाय के 23 वर्षीय युवक जाहिद हसन समेत दो लोगों की हत्या कर दी गई। चौधरी ने कहा कि इस्लामवादी, जलसा का विरोध करते हुए जाहिद को करातोवा नदी के किनारे ले गए और वहां उसे मार दिया। इस हमले में अरिफुर रहमान (28) की भी मौत हो गई। हिंसा के बीच जिला प्राधिकरण और पुलिस ने समारोह को स्थगित करने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक एस.एम. सिराजुल हुदा ने स्थिति नियंत्रण में होने का दावा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here