Aminul Islam: देशद्रोही निकला असम राज्य का विधायक, पहलगाम आतंकी हमले में किया पाकिस्तान का समर्थन

एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद असम पुलिस ने विधायक को गिरफ्तार कर लिया है। असम के डीजीपी हरमीत सिंह ने यह जानकारी दी है।

66

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में मंगलवार को हुए कायराना आतंकी हमले (Terror Attack) में 26 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में गुस्सा है। आम लोग लगातार आतंकियों (Terrorists) और उसके आका पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि इस बीच भारत में ही कई लोग पाकिस्तान का समर्थन करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में पुलिस इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

ऐसा ही एक मामला असम (Assam) से भी सामने आया है जहां अखिल भारतीय संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा पार्टी (All India United Democratic Front Party) के विधायक अमीनुल इस्लाम (MLA Aminul Islam) को कथित तौर पर पाकिस्तान का बचाव करने और पहलगाम आतंकी हमले में उसकी संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें – All Party Meeting: पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक, लिए जा सकते हैं कुछ बड़े फैसले

असम सरकार कार्रवाई करेगी
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट किया कि असम सरकार उन सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी जो पहलगाम में हुए भीषण पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बचाव करने की हिम्मत रखते हैं।

क्या बोले विधायक अमीनुल इस्लाम ने बुधवार को कहा था कि 2018 के पुलवामा हमले के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का हाथ था और अब पहलगाम हमले में भी वही लोग शामिल हैं। उन्होंने यह बयान अपने क्षेत्र में आगामी पंचायत चुनाव के लिए पार्टी उम्मीदवारों के प्रचार के दौरान दिया।

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि विधायक अमीनुल इस्लाम ने सार्वजनिक रूप से भ्रामक और भड़काऊ बयान दिए थे, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। इसी आधार पर नगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर विधायक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि धींग विधायक अमीनुल इस्लाम के खिलाफ नगांव थाने में धारा 152/196/197(1)/113(3)/352/353 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.