कारोबारी के घर एएसआई का छापा, पुरातात्विक सामग्री बरामद

व्यापारी असदुज्जमां के पास से लगभग 100 करोड़ रुपए की पुरातात्विक सामग्री बरामद की गई है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि वह इन चीजों की तस्करी विदेशों में करता है।

100

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के देगंगा में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) की टीम ने एक कारोबारी के घर छापेमारी कर 100 करोड़ से अधिक की पुरातात्विक सामग्री बरामद की है। कारोबारी का नाम असदुज्जमां है। पुरातत्व विभाग में एडमिनिस्ट्रेशन जनरल एंड वेलफेयर ट्रस्टी विप्लव रॉय ने एक अन्य महिला अधिकारी के साथ मिलकर 13 जनवरी की शाम असदुज्जमां के घर छापेमारी की थी।

पुलिस ने ऐसे मारा छापा
एएसआई की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि विप्लव रॉय और महिला अधिकारी को पति-पत्नी बनाकर छापेमारी की योजना बनाई गई थी। दोनों को चंद्रकेतुगढ़ में पता चला था कि असदुज्जमां के घर बड़ी मात्रा में पुरातात्विक महत्व के सामान रखे हुए हैं। दोनों जब असदुज्जमां के घर पहुंचे तो अपना परिचय दिल्ली निवासी बताया और यह भी बताया कि वह गंगासागर आए हैं। उन्हें पुरातत्व से जुड़ी सामग्रियों के संग्रह का शौक है। वह देखना चाहते हैं कि असदुज्जमां के पास क्या-क्या है। पहले तो वह तैयार नहीं हुआ, लेकिन बाद में जब दोनों अधिकारियों ने उसका विश्वास जीत लिया, तब वह दोनों को अपने गोदाम में ले गया। वहां मौजूद पुरातत्व सामग्रियों को देखकर अधिकारियों की आंखें फटी रह गईं।

ये भी पढ़ें- काशी में नए युग की शुरुआत, मुख्यमंत्री योगी बोले- आज का दिन ऐतिहासिक

पहले भी कर चुका करोड़ों का कारोबार
योजना के मुताबिक, इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई, देगंगा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। गोदाम से 15 हजार से अधिक मौर्य और कुषाण काल के सामान बरामद हुए हैं। व्यापारी असदुज्जमां के पास से लगभग 100 करोड़ रुपए की पुरातात्विक सामग्री बरामद की है। पूछताछ में यह भी पता चला है कि वह इन चीजों की तस्करी विदेशों में करता है। कई करोड़ का कारोबार वह पहले ही कर चुका है। 10 से 15 सामान ऐसे मिले हैं जिनके वैध कागजात असदुज्जमां के पास थे, जबकि अधिकतर अवैध हैं। इन्हें जब्त कर लिया गया है। उससे पूछताछ हो रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.