सेना की जमीन के सौदागरों पर ईडी का शिकंजा, अधिकारियों सहित इनसे की पूछताछ

विष्णु अग्रवाल ने महुआ मित्रा और संजय कुमार घोष से 3.75 एकड़ जमीन खरीदी थी। इसके बदले में उन्होंने 24.37 करोड़ रुपए का भुगतान किया था।

98

भारतीय सेना की जमीन के सौदागरों पर ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जमीन बेचने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने व्यवसायी और न्यूक्लियस मॉल के मालिक विष्णु अग्रवाल से पूछताछ की है। अधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि ईडी ने विष्णु अग्रवाल के अलावा, दो वरिष्ठ राजस्व अधिकारियों से भी पूछताछ की है। रांची में भारतीय सेना के स्वामित्व वाली और उसके नियंत्रण वाली भूमि के बड़े टुकड़ों की बिक्री और खरीद के संबंध में पूछताछ की।

रांची में भारतीय सेना के कई कैंप
रांची में भारतीय सेना के कई कैंप है। पिछले कुछ वर्षों में सेना के जमीन के एक बड़े हिस्से पर कथित रूप से कब्जा कर उसे धोखे से बेच दिया गया। ईडी ने विष्णु अग्रवाल से पूछा कि उन्होंने सिरमटोली चौक स्थित प्रमुख भूमि का एक हिस्सा कैसे खरीदा।

ये भी पढ़ें- मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया इतने किलो सोने का पेस्ट, दो गिरफ्तार

विष्णु अग्रवाल ने खरीदी थी जमीन
इसके अलावा ईडी ने प्रमुख राजस्व अधिकारियों से भी पूछताछ की। उन्होंने उक्त भूमि की बिक्री और खरीद को सत्यापित और निष्पादित किया था। फरवरी 2018 में विष्णु अग्रवाल ने महुआ मित्रा और संजय कुमार घोष से 3.75 एकड़ जमीन खरीदी थी। इसके बदले में उन्होंने 24.37 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। यह जमीन सिरमटोली चौक स्थित एक प्रमुख भूमि है और यह भूमि भारतीय सेना के कब्जे में है। बाद में विष्णु अग्रवाल ने जमीन की रजिस्ट्री के आधार पर जमीन के मालिकाना हक का दावा किया। विष्णु अग्रवाल मूल रूप से पश्चिम बंगाल के झालदा के मूल निवासी हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.