India-Pakistan tension: दिल्ली व्यापारियों ने लिया बड़ा फैसला, चांदनी चौक में इतने बजे बंद हो जाएंगे दुकान

दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन के महासचिव भगवान बंसल ने 'हिन्दुस्थान पोस्ट 'को बताया कि भारत पाकिस्तान सीमा पर तनाव और ब्लैकआउट की संभावना को देखते हुए व्यापारियों ने बड़ा फैसला किया है।

95

India-Pakistan tension: पाकिस्तान द्वारा भारतीय रिहायशी इलाकों पर किए जा रहे हमलों की आशंका को देखते हुए दिल्ली के व्यापारियों ने एक बड़ा फैसला लिया है। पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक के कपड़ा व्यापारियों की सबसे पुरानी संस्था दिल्ली हिंदुस्थानी मर्केंटाइल एसोसिएशन ने कहा है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बाजारों को अब शाम 6 बजे बंद किए जाएंगे । दिल्ली के कई व्यापारी संगठन भी इस पर विचार कर रहे है । भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे संघर्ष को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन के महासचिव भगवान बंसल ने ‘हिन्दुस्थान पोस्ट ‘को बताया कि भारत पाकिस्तान सीमा पर तनाव और ब्लैकआउट की संभावना को देखते हुए व्यापारियों ने यह फैसला किया है। ‌ हम सभी ने मिलकर निर्णय किया है कि शाम 6 बजे अपनी दुकान बंद करेंगे । इससे बाजार जल्दी खाली हो सकेंगे और व्यापारी, कर्मचारी व ग्राहक सुरक्षित अपने घर पहुंच सकेंगे। यह फैसला दिल्ली के 30 हजार कपड़ा व्यापारियों ने लिया है।

दिल्ली के व्यापारियों का सराहनीय कदम
दिल्ली के कई व्यापारी संगठनों ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई को पूरा समर्थन दिया है। कश्मीरी गेट ऑटोमोटिव पार्ट्स मर्चेंट एसोसिएशन ने तिरंगा यात्रा निकालकर भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की है। संगठन के अध्यक्ष विनय नारंग ने कहा कि हम व्यापारी पूरी तरह से देश और सरकार के साथ है। ‌ ऑल इंडिया मदर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपूर ने कहा है कि देशभर में समान और रसद की आपूर्ति में कोई कमी नहीं आएगी। चावड़ी बाजार के पेपर मर्चेंट एसोसिएशन के महासचिव संदीप गुप्ता ने कहा शासन के आदेशों का पालन करना हमारा धर्म है हम सभी को इसका पालन करना चाहिए।

व्यापारिक संगठनों के लिए कहीं फैसला
दिल्ली की कई व्यापारी संस्थाओं ने सर्वसम्मति से कई दिशा निर्देश जारी किए हैं। सभी व्यापारियों और नागरिकों से सावधानियां बरतने की अपील की गई है।
शाम 6 बजे अपनी दुकान बंद करें। ‌ दुकान और संस्थान बंद कर सुरक्षित घर पहुंचे।

1.किसी भी अनजान लिंक या एप्स पर क्लिक करने से बचे ताकि साइबर हमले का खतरा न हो।

2.सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों पर भरोसा ना करें।

3. दुकान के बाहर कोई सामान ना छोड़े ताकि संदिग्ध वस्तुओं के आशंका न हो

4.संदिग्ध गतिविधियों पर ध्यान दें और दूसरों को सतर्क करें।

5.दुकान बंद करने के बाद सभी बाहरी लाइट्स बंद करें ताकि ब्लैकआउट में रोशनी न हो।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.