अमेरिका की जेवलिन मिसाइल ऐसे साबित हो रही है यूक्रेन में रूसी टैंकों की काल!

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने धमकी दी है कि पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को हथियार दिए तो रूस उनके भंडारण स्थल को निशाना बनाने में नहीं चूकेगा।

133

अमेरिका की एंटी टैंक जेवलिन मिसाइल यूक्रेन की राजधानी कीव को घेरे रूसी टैंकों के खिलाफ ब्रह्मास्त्र साबित हो रही हैं। इन मिसाइलों की अभेद्य मारक क्षमताओं को देखते हुए रूस ने हवाई आक्रमण की नीति अपनाते हुए यूक्रेन के शहरों पर बमबारी तेज कर दी है।

जेवलिन एंटी टैंक मिसाइलों का डिजाइन इस तरह तैयार किया गया है कि कम्प्यूटर चालित इस मिसाइल के अग्रभाग में ऐसा विस्फोटक लगा होता है, जो दुश्मन के संभलने से पहले टैंक पर धातु के बने प्रतिक्रियात्मक कवच को भेदते हुए टैंक को नष्ट कर देता है।

ये भी पढ़ें – कश्मीर घाटी में जैश और लश्कर पर गंभीर चोट, कमांडर ‘कमाल’ ढेर

ढेरों जेवलिन मिसाइल भेजने का निर्देश
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पैंटागन को 20 करोड़ डॉलर के सैन्य साजो-सामान में ढेरों जेवलिन मिसाइल भेजने के निर्देश दिए हैं। एक जेवलिन मिसाइल की कीमत 80 हजार से दो लाख डॉलर के बीच होती है।

क्या है विशेषता?
वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार इस जेवलिन मिसाइल को एक सैनिक किसी मकान की खिड़की से अथवा किसी मचान पर चढ़कर अपने कंधे पर रखकर चला सकता है। कम्प्यूटर चालित इस मिसाइल की एक विशेषता यह है कि इसमें लगे सेंसर दुश्मन के टैंक की ताप को भांपते हुए दुश्मन के संभलने से पहले ही क्षणों में नष्ट कर देते हैं। इसकी मार ढाई मील तक है और अभी तक इस जेवलिन एंटी टैंक मिसाइल से यूक्रेन को रूस के 35 टैंक और 1100 सशस्त्र सैनिकों को मार गिराने में सफलता मिल चुकी है।

कमांडर जनरल टाड वाल्टर्स ने किया दावा
अमेरिका और यूरोपीय देशों के कमांडर जनरल टाड वाल्टर्स ने दावा किया कि सड़क मार्ग से आधुनिक टैंकों पर सवार रूसी सेना इन जेवलिन टैंकों से पस्त हो चुकी है और वह दो सप्ताह के युद्ध में आज भी कीव से 15 मील दूर है। अमेरिका ने यूक्रेन के सैनिकों को जेवलिन मिसाइल को चलाने की ट्रेनिंग दी थी।

नाटो ने हथियार देने से किया इनकार
बता दें, अमेरिका और पश्चिमी नाटो देशों ने विश्वयुद्ध से बचने के लिए यूक्रेन को लड़ाकू विमान देने से इनकार कर दिया है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदोमीर ने अमेरिका और पश्चिमी देशों से लड़ाकू विमान दिए जाने का आग्रह किया है।

रूस की चेतावनी
उधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने धमकी दी है कि पश्चिमी देशों ने यूक्रेन को हथियार दिए तो रूस उनके भंडारण स्थल को ही निशाना बनाने में नहीं चूकेगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.