Pahalgam Attack: आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका ने किया भारत का समर्थन, जानें राष्ट्रपति ट्रंप ने क्या कहा

संयुक्त राज्य अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने हाल ही में इस संबंध में एक बयान जारी किया है।

132

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुए कायराना आतंकवादी हमले (Terrorist Attack) ने भारत (India) को हिलाकर रख दिया। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) को सबक सिखाने के लिए कमर कस ली है। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस हमले के बाद भारत को दुनिया के कई शक्तिशाली देशों से समर्थन मिला है। सभी ने सर्वसम्मति से आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है।

संयुक्त राज्य अमेरिका (United States) ने आतंकवाद (Terrorism) के खिलाफ लड़ाई में पीएम मोदी को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। संयुक्त राज्य अमेरिका ने हाल ही में इस संबंध में एक बयान जारी किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) पहले ही प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर इस मुद्दे पर चर्चा कर चुके हैं। अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने शुक्रवार (2 मई) को एक संवाददाता सम्मेलन में भारत के प्रति अमेरिका के समर्थन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

यह भी पढ़ें – Sandeep Sharma: राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, ये तेज गेंदबाज आईपीएल 2025 से बाहर

बता दें कि अमेरिका ने पहले भी इस मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ चर्चा की थी। ब्रूस ने कहा कि हमले के बाद उत्पन्न तनाव के मद्देनजर ट्रंप प्रशासन दोनों देशों की सरकारों के साथ लगातार संपर्क में है।

पीएम मोदी को हमारा पूरा समर्थन: राष्ट्रपति ट्रंप
टैमी ब्रूस ने कहा, ‘हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। विदेश सचिव ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से बातचीत की है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ मजबूती से खड़ा है और प्रधानमंत्री मोदी को हमारा पूरा समर्थन है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.