दिल्ली की पटियाला हाउस न्यायालय ने कथित पत्रकार और फैक्ट चेक से जुड़ी वेबसाइट ऑल्ट न्यूज के संस्थापक मोहम्मद जुबैर को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। जुबैर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार जुबैर को 27 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया। पूछताछ के बाद 27 जून की शाम उसे गिरफ्तार कर लिया गया। रात को पटियाला हाउस कोर्ट के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के बुराड़ी स्थित आवास पर पेश किया गया। इस दौरान जुबैर के वकील सौतिक बनर्जी और कंवलप्रीत कौर ने जमानत याचिका दाखिल की। कोर्ट ने पुलिस हिरासत के दौरान जुबैर को अपने वकील से आधे घंटे बात करने की अनुमति दी। साथ ही उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वो संबंधित मजिस्ट्रेट के समक्ष उसे 28 जून को पेश करे।
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने जुबैर के खिलाफ आईपीसी की धारा-153 (ऐसे कृत्य जिससे माहौल बिगड़ने और उपद्रव होने की आशंका हो) और धारा-295 (किसी समाज द्वारा पवित्र मानी जाने वाली वस्तु का अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया है। जुबैर अपने दोस्त के साथ मिलकर अल्ट न्यूज वेबसाइट चलाते हैं। वह विभिन्न समाचार वेबसाइट द्वारा प्रकाशित खबरों को फैक्ट चेकिंग कर उनकी विश्वसनीयता खंगालने की कोशिश करते हैं।