1 फरवरी से मुंबई लोकल में सबको प्रवेश.. लेकिन समय जान लें

आम लोगों के लिए मुंबई लोकल ट्रेन 1 फरवरी से शुरू होने जा रही है, हालांकि उन्हें इसके लिए कुछ नियमों का पालन करना होगा।

89

मुंबईकरों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लाइफलाइन कही जानेवाली मुंबई लोकल आम लोगों के लिए 1 फरवरी से शुरू होने जा रही है। सरकार और रेलवे के इस निर्णय का आम मुंबईकरों ने स्वागत किया है।

बता दें कि काफी पहले से ही मुंबई लोकल में सभी लोगों को यात्रा करने की इजाजत दिए जाने की मांग की जा रही थी, लेकिन कोरोना महामारी के खतरे के मद्देनजर सरकार और रेलवे इस बारे में निर्णय लेने से कतरा कर रही थी। आखिरकार इसे हरी झंडी दे दी गई है और 1 फरवरी से मुबंई लोकल में सभी लोग यात्रा कर सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ेंः क्वॉड में शामिल होगा ब्रिटेन…. चीन की ऐसे बढ़ेंगी मुश्किलें!

करना होगा नियमों का पालन
सामान्य लोगों को यात्रा करने के लिए नियमो का पालन करना होगा। ये नियमावली इसलिए लागू की गई है ताकि ट्रेनों में भीड़ को कंट्रोल किया जा सके। बता दें कि सामान्य हालात में हर रोज करीब 80 लाख लोग मुंबई की तीनो रेलवे लाइनों वेस्टर्न, सेंट्रल और हार्बर पर चलाई जानेवाली लोकल ट्रेनों में सफर करते हैं।

सामान्य प्रवासियों के लिए ये है नियमावली
सबेरे पहली लोकल से 7ः00 बजे तक
दोपहर 12.00 बजे से 4.00 बजे तक
रात्रि 9ः00 बजे से अंतिम लोकल तक

कब नहीं कर सकेंगे यात्रा?
सबेरे 7ः00 बजे से 12ः00 बजे तक
दोपहर 4ः00 बजे से रात 9ः00 बजे तक

सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इस बैठक में रेलवे प्रशासन, पुलिस और मुंबई महानगरपालिका के अधिकारी शामिल थे।

11 महीने से आम लोगों को यात्रा की मंजूरी नहीं
बता दें कि कोराना संक्रमण के कारण 23 मार्च 2020 से मुंबई लोकल बंद कर दी गई थी। बाद में इसे सिर्फ अति आवश्यक सेवा से जुड़ लोगों और कर्मचारियों के लिए शुरू की गई। उसके बाद कई चरणों में शिक्षक, वकील, सुरक्षाकर्मी, बैंककर्मी और डब्बावालों को यात्रा की मंजूरी दी गई। लेकिन अभी भी सामान्य लोगों को वेस्टर्न, सेंट्रल और हार्बर, तीनों रेलवे रुटों पर यात्रा की मंजूरी नहीं है। हालांकि अब 1 फरवरी से सभी लोगों को लोकल में यात्रा करने की इजात दे दी गई है।

दबाव में थी सरकार
कोरोना से मिल रही राहत के बाद मुंबई में तेजी से जनजीवन सामान्य हो रहा है। ज्यादातर दुकानें, कार्यालय, कंपनियां और व्यापार-व्यवसाय शुरू हो चुके हैं। लेकिन लोकल ट्रेनों में यात्रा की मंजूरी नहीं होने से लाखों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मध्य और निम्न वर्ग के लोग बसों में यात्रा कर रहे थे। लेकिन बसों में काफी भीड़ होने और हर रुट के लिए समय पर बस उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थीं। इसके साथ ही बसों में भीड़ बढ़ जाने की वजह से कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन भी नहीं हो रहा था। इस कारण कोरोना संक्रमण फिर से बढ़ने के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता था। लेकिन अब सरकार और रेलवे प्रशासन ने आम लोगों को राहत देते हुए 1 फरवरी से नियमों का पालन करते हुए लोकल में यात्रा करने की अनुमति दे दी है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.