All Party Meeting: पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक, लिए जा सकते हैं कुछ बड़े फैसले

सर्वदलीय बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शामिल हुए।

54

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले (Terrorist Attack) के बाद भारत एक्शन में है। उसने अब तक कई बड़े कदम उठाए हैं। इन्हीं में से एक फैसला सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) को लेकर है। भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि तोड़ दी है। इससे पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। भारत ने गुरुवार () को एक और अहम फैसला लिया। उसने भारत में पाकिस्तान के आधिकारिक एक्स हैंडल पर प्रतिबंध लगा दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के मधुबनी पहुंचे। यहां उन्होंने पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने आतंकियों को चेतावनी भी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “मैं साफ शब्दों में कहना चाहता हूं कि जिन आतंकियों ने इस हमले को अंजाम दिया है और जिन्होंने इस हमले की साजिश रची है, उन्हें इससे भी बड़ी सजा मिलेगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। अब वक्त आ गया है कि आतंकियों की बची-खुची जमीन भी खत्म कर दी जाए।”

यह भी पढ़ें – Credifine Limited: क्रेडिफिन लिमिटेड ने इक्विटी और ऋण के मिश्रण से 25 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए

केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में दिल्ली में कुछ ही देर में सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) शुरू होने वाली है। इसमें केंद्रीय गृह सचिव, केंद्रीय संसदीय कार्य सचिव, आईबी निदेशक भी मौजूद रहेंगे।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार हरकत में है। इस गंभीर मुद्दे पर कुछ ही देर में सर्वदलीय बैठक शुरू होने जा रही है। माना जा रहा है कि पहलगाम हमले के बाद इस बैठक में पाकिस्तान को लेकर कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.