Rajasthan: बाड़मेर में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश

वायु सेना ने एक बयान में बताया कि भारतीय वायु सेना का एक मिग-29 विमान राजस्थान के बाड़मेर के पास रात्रि उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

81

राजस्थान (Rajasthan) के उतरलाई एयरबेस (Uttarlai Air Base) से उड़ान भरने के बाद भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) का मिग-29 लड़ाकू विमान (Mig-29 Fighter Aircraft) सोमवार (3 सितंबर) देर रात को बाडमेर इलाके (Barmer Area) में दुर्घटनाग्रस्त (Crashed) हो गया। पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया। वायु सेना ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (Court of Inquiry) के आदेश दिए हैं।

वायु सेना ने एक बयान में बताया कि भारतीय वायु सेना का एक मिग-29 विमान राजस्थान के बाड़मेर के पास रात्रि उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बाड़मेर सेक्टर में एक नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान मिग-29 में एक गंभीर तकनीकी खराबी आई, जिसके कारण पायलट को विमान से बाहर निकलना पड़ा। पायलट सुरक्षित है और किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें – Kedarnath Dham: मार्ग फिर अवरुद्ध, स्लाइडिंग जोन में फंस गए 1000 तीर्थयात्री! फिर क्या हुआ, जानिये

जानमाल के नुकसान की खबर नहीं
वायुसेना ने एक्स हैंडल पर लिखा है, “बाड़मेर सेक्टर में नियमित रात्रि प्रशिक्षण मिशन के दौरान भारतीय वायुसेना के मिग-29 में गंभीर तकनीकी खराबी आ गई। इसके कारण पायलट को विमान से बाहर निकलना पड़ा। पायलट सुरक्षित हैं और किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं।”

पुलिस के अनुसार सोमवार रात करीब 10 बजे फाइटर प्लेन रहवासी ढाणी से दूर जाकर क्रैश हो गया। विमान के क्रैश होने के बाद तेज धमाके के साथ आग लग गई। हादसे की सूचना मिलने पर बाड़मेर कलेक्टर निशांत जैन, जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे।

400 मीटर एरिया को एयरफोर्स ने सीज कर दिया
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मीणा के अनुसार कलेक्टर का कॉल आया था कि कवास के पास फाइटर प्लेन क्रैश हुआ है। दोनों पायलट सुरक्षित हैं। जहां विमान क्रैश हुआ, उसके पास आबादी वाला इलाका है। पायलट प्लेन को आबादी से दूर खेत की तरफ ले गए। हादसे के बाद 400 मीटर एरिया को एयरफोर्स ने सीज कर दिया है। दोनों पायलटों ने विमान क्रैश होने से पहले ही इजेक्ट (विमान से बाहर निकलना) कर लिया था।

ग्रामीण नीमराज ने बताया कि हम खाना खाकर घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान तेज धमाका हुआ और धुआं उठने लगा। ऐसा लगा जैसे कि बिजली गिरी हो। इसी दौरान पास की ढाणी से कॉल आई तो हम वहां पहुंचे। वहां देखा तो फाइटर प्लेन था, जिसमें आग लगी हुई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक पायलट क्रैश वाली जगह से 1 किलोमीटर पहले ही फाइटर प्लेन से निकल गया था। दूसरा पायलट शहीद हुकम सिंह की ढाणी के पास मिला। दोनों सुरक्षित हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.