अहमदनगर के बोरवेल में गिरा वह मासूम हिम्मत हार गया

खेतों में बोरवेल खुला छोड़ने से होनेवाली दुर्घटनाओं को लेकर लंबे काल से दिशानिर्देश की मांग की जाती रही है। परंतु, किसान वर्ग अब भी बोरवेल खुदवाने के बाद उसे खुला छोड़ देता है, परिणास्वरूप बच्चों के लिए वह काल बन जाता है।

Borewell Ahmednagar
कोपर्डी गांव में खुले बोरवेल में गिरे पांच वर्षीय सागर बरेला की मौत

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले से कर्जत तहसील के कोपर्डी गांव में सोमवार शाम 15 फीट गहरे बोरवेल में गिरे पांच साल के मासूम को बचाया नहीं जा सका। उसकी पहचान सागर बारेला के रूप में हुई है।

सागर को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम आठ घंटे तक प्रयास करती रही। मंगलवार तड़के बच्चे का शव किसी तरह बोरवेल से बाहर निकाला गया। इस घटना से पूरे गांव में मातम है। सागर के मां- बाप मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से यहां आजीविका चलाने आए थे। उन्हें कोपर्डी में गन्ना काटने का काम मिला और वहीं खेत में झोपड़ी बनाकर रहने लगे थे। सागर बारेला खेलते समय अपने खेत में बने बोरवेल में गिर गया था।

ये भी पढ़ें – अतीक के भाई अशरफ का अफसर कनेक्शनः जेलर सहित सात निलंबित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here