निलंबित भारतीय जनता पार्टी नेता नवीन जिंदल और उनके परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं। 29 जून को उनको दी गई धमकी में कहा गया है, अब तेरी बारी है। तेरी भी गर्दन ऐसे ही काटूंगा। इस धमकी के साथ ही उन्हें कन्हैया लाल तेली के सिर काटने वाला वीडियो भी भेजा गया है। उन्हें कथित रूप से पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद बयान देने के मामले में यह धमकी दी गई है। हालांकि इस आरोप के बाद भाजपा ने नुपूर शर्मा और उन्हें बहुत पहले ही पार्टी से निष्कासित कर दिया था। लेकिन कट्टरपंथी है कि मानने को तैयार नहीं हैं, वे लगातार जिंदल का विरोध कर रहे हैं।
जिंदल ने ट्वीट कर दी जानकारी
जिंदल ने इस धमकी के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने 29 जून को ट्विटर पर लिखा,”सुबह लगभग 6.43 बजे मुझे तीन मेल आए। उदयपुर में कन्हैया लाल की गर्दन काटने का वीडियो भी साथ में भेजा गया। ईमेल में मेरे और मेरे परिवार के सदस्यों की भी गर्दन काटने की धमकी दी गई है। इसकी जानकारी मैंने पीसीआर को दे दी है।” उन्होंने ये भी कहा कि कुछ लोग उनका पीछा भी कर रहे थे। इसके साथ ही उनके घर की रेकी भी की गई है।
धमकियों से परेशान हैं नवीन जिंदल
पैंगबर मोहम्मद विवाद के पैदा होने के बाद से ही धमकी मिलने की शिकायत नवीन जिंदल कर रहे हैं। कट्टरपंथी उन्हें तरह-तरह से धमका रहे हैं। इन धमकियों से वे काफी परेशान हैं और उन्होंने दिल्ली छोड़ने की भी बात कही थी।