Maha Kumbh 2025: मौनी अमावस्या के बाद महाकुंभ के वीआईपी पास रद्द, वाहनों की प्रयागराज में नो एंट्री

भगदड़ के दूसरे दिन स्थिति सामान्य, महाकुंभ नगरी में 92.90 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी।

123

महाकुंभ (Maha Kumbh) में मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) पर मची भगदड़ (Stampede) के बाद व्यवस्था को सुचारू करने के लिए प्रबंधों के बाद भीड़ का दबाव अब प्रयागराज (Prayagraj) में काफी कम हो गया है। मुख्यमंत्री योगी (Chief Minister Yogi) के खुद मोर्चा संभालने के बाद अफसरों भी तेजी से प्रयागराज पहुंचे। लोगों को स्नान के बाद गंतव्य के लिए रवाना किया जा रहा है। हादसे के दूसरे दिन समूचे मेला क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह से सामान्य नजर आ रही है। मेला प्रशासन ने सभी वीवीआईपी पास निरस्त कर दिए हैं। मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन बना दिया गया है। अब किसी भी गाड़ी को मेला क्षेत्र में प्रवेश नहीं मिलेगा। इसी के साथ ही प्रयागराज में बाहरी वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।मौनी अमावस्या के दूसरे दिन प्रयागराज महाकुंभ में सुबह 10 बजे तक करीब 92.90 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। पुलिस प्रशासन स्नान के बाद भक्तों को तेजी से गंतव्य की ओर रवाना कर रहा है। लोगों को रुकने की अनुमति नहीं हैं, फिलहाल महाकुंभ क्षेत्र के सभी घाटों पर स्नान जारी है।

मौनी अमावस्या पर भगदड़ में 30 की मौतउल्लेखनीय है कि मौनी अमावस्या के मौके पर बुधवार देर रात्रि करीब 1 से दो बजे के बीच महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी। इस दौरान 30 लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया। इसी के साथ ही न्यायिक आयोग का गठन कर भगदड़ की जांच के आदेश दिए। आज महाकुंभ मेला क्षेत्र में पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार पहुंच रहे हैं। दोनों ही अफसर यहां जांच कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौपेंगे। दोनों ही आला अधिकारी आज अफसरों के साथ समीक्षा बैठक कर दिशा-निर्देश भी देंगे।

यह भी पढ़ें – Plane Accident: अमेरिका में यात्री विमान की सैन्य हेलीकॉप्टर से टक्कर, बचाव अभियान शुरू

किसी भी परिस्थिति में यातायात को नहीं रोका जाना चाहिए
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, कहीं न रुके ट्रैफिक मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या, वाराणसी, मिर्जापुर और चित्रकूट के अफसरों को निर्देश दिए थे कि भक्तों की सुरक्षा के लिए हर तरह का इंतजाम करें। अधिकारी लगातार संपर्क बनाए रखें। सीएम योगी की ओर से 5 विशेष सचिव भी तैनात कर दिए गए। योगी ने कहा था कि महाकुंभ मेला क्षेत्र हो या प्रयागराज से बाहर जाने का मार्ग यहां किसी भी हालात में ट्रैफिक रुकना नहीं चाहिए। भक्तों को स्नान के बाद तेजी से रवाना करते रहे। पुलिस ने भी देर रात तक इस निर्देश का पालन करते हुए महाकुम्भ से बड़ी संख्या में भक्तों को ट्रेनों, बसों और वाहनों से रवाना करने में मदद की।

महाकुंभ क्षेत्र में पैदल ही जाना होगा
महाकुंभ में अब वीवीआईपी पास बैन महाकुंभ क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। इस घोषणा के बाद अब किसी भी तरह के वाहन पास धारक मेला क्षेत्र में नहीं घुस पाएंगे। सभी को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही वाहनों को खड़ा करना होगा। यहीं से महाकुंभ क्षेत्र में पैदल ही जाना होगा। अधिकारियों को भी मुख्यमंत्री की तरफ से साफ निर्देश दिया गया है कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में अब किसी भी वीवीआईपी मूवमेंट की अनुमति नहीं है।

पार्किंग स्थल पर वाहन पार्क करें
प्रयागराज के सभी 7 रूटों पर बाहरी वाहनों की एंट्री बैन महाकुंभ क्षेत्र में सभी प्रमुख 7 रूट्स पर वाहनों की एंट्री को शहर के बाहर बैन कर दिया गया है। रूट्स पर निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क करके ही महाकुंभ क्षेत्र में पैदल ही प्रवेश करना होगा, हालांकि वाहनों के शहर में प्रवेश पर लगी रोक के बाद सभी रूट्स पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। हर तरफ जाम की स्थिति है। प्रयागराज फैजाबाद, लखनऊ प्रयागराज, प्रयागराज वाराणसी मार्ग पर जाम लगा हुआ है।

रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर स्थिति सामान्यउत्तर मध्य रेलवे के जन संपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद गुरुवार को सभी 9 रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर स्थिति सामान्य है। 225 मेला स्पेशल ट्रेनों से महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को निकाला जा रहा है। भगदड़ के बाद आगरा–वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा ट्रेन नंबर 20176 आगरा–कैंट, वाराणसी और ट्रेन संख्या 20175 बनारस–आगरा कैंट को 30 जनवरी के लिए निरस्त कर दिया गया है। वहीं, रोडवेज बस अड्डों पर भी यात्रियों को स्नान के बाद गंतव्य के लिए भेजा जा रहा है। (Maha Kumbh 2025)

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.