Rajnath Singh Visits Bhuj Air Base: जम्मू-कश्मीर के बाद आज भुज एयरफोर्स स्टेशन का दौरा करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

युद्ध विराम के बाद अब देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को गुजरात में वायुसेना के भुज एयरबेस का दौरा करेंगे। यह दौरा दो दिवसीय होगा जो शुक्रवार से शनिवार तक चलेगा।

43

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) 16 मई (शुक्रवार) से गुजरात (Gujarat) के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे भुज एयरबेस (Bhuj Air Base) भी जाएंगे। रक्षा मंत्री यहां जवानों (Soldiers) से मिलेंगे और सीमा सुरक्षा (Border Security) की समीक्षा भी करेंगे। वे कच्छ में भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan Border) का दौरा करेंगे और वायुसेना, बीएसएफ और सेना के अधिकारियों के साथ बैठक और चर्चा भी करेंगे।

बता दें कि राजनाथ सिंह ने गुरुवार (15 मई) को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बादामी बाग कैंट का दौरा किया था। श्रीनगर दौरे के दौरान रक्षा मंत्री सिंह ने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा और कहा कि भारत अब किसी भी हालत में आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की बार-बार की परमाणु धमकियों से भारत डरने वाला नहीं है।

यह भी पढ़ें – Nirav Modi News: भगोड़े नीरव मोदी को लंदन कोर्ट से बड़ा झटका, जानिए अदालत में क्या हुआ?

पाकिस्तान झूठा निकला
भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान गुजरात का भुज एयरबेस काफी चर्चा में रहा था। पाकिस्तान ने इस पर हमला करने की नाकाम कोशिश की थी। इसके बारे में उसने झूठ भी फैलाया था। पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भुज का दौरा करेंगे।

पाकिस्तान के कई एयरबेस नष्ट
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की तीनों सेनाओं ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और कई आतंकियों को मार गिराया। इतना ही नहीं, भारतीय सेना ने कई ड्रोन हमले करके पाकिस्तान के एयरबेस को तबाह कर दिया और उसे घुटनों के बल पर ला दिया।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.